घंटी आधारित अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण का आदेश, अध्यापन कार्य छोड़ कॉपी काटने में जुटे शिक्षकों को दी चेतावनी


आवासीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था की हकीकत जानने पहुंचे आयुक्त के सचिव-सह-उप निदेशक कल्याण

आवासन व्यवस्था, पोषाक, पाठ्य सामग्री व सफाई व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओं के बारे में विद्यार्थियों से की पूछताछ

लातेहार जिले के राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, छीपादोहर एवं हेंदेहास का किया औचक निरीक्षण

आयुक्त के सचिव-सह-उपनिदेशक कल्याण बिजय वर्मा ने पलामू प्रमंडल अंतर्गत लातेहार जिले के राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, छीपादोहर एवं राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय, हेंदेहास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इन विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था की हकीकत को जाना। साथ ही बच्चों को उपलब्ध होने वाले स्कूल कीट(पाढ्य सामग्री), पोशाक एवं जूते का भी अवलोकन किया। इसके अलावा विद्यार्थियों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों के हॉस्टल की व्यवस्था, बेड, बिछावन, तकिया, मछरदानी, शुद्ध पेयजल, नास्ता, भोजन की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति, उनके द्वारा अध्यापन कार्य कराए जाने की व्यवस्था, मेन्यू आधारित भोजन दिये जाने की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं की सूक्ष्मता से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा- निदेश दिए। 

राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय, छीपादोहर का निरीक्षण के दौरान घंटी आधारित शिक्षक रेश्मा कौशर, नंद किशोर कुमार, विजय दशमी बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये। इन अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण का सख्त निदेश देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई के लिए लिखते हुए उनके माध्यम से रिपोर्ट भेजने का सख्त निदेश दिया। साथ ही अध्यापन के समय कक्षा में पढ़ाने के बजाए कॉपी काटते नजर आये घंटी आधारित शिक्षक विक्रम कुमार गौरव एवं अनीस कुजूर को कड़ी चेतावनी देते हुए अध्यापन कार्य कराने का सख्त निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई की अवधि में विद्यार्थियों को पढ़ाने के अलावा अन्य कार्य नहीं किये जाएं। उन्होंने विद्यालय से अनुपस्थित विद्यार्थियों की उपस्थिति हेतु उनके अभिभावकों से अभिलंब संपर्क स्थापित करते हुए ड्रॉप आउट होने की संभावना से बचाते हुए विद्यालय में उपस्थित कराने एवं उन्हें शिक्षण कार्य से जोड़े रखने का स्पष्ट निदेश दिया गया।

उन्होंने सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर अध्ययनरत विद्यार्थियों से बातचीत की। उनके पाठ्य सामग्री पोषाक, जूते आदि का अवलोकन किया। कई विद्यार्थी पूर्ण पोषाक धारण नहीं किये हुए थे। वहीं कई विद्यार्थी चप्पल पहनकर कक्षा में उपस्थित पाये गये। इसपर आयुक्त के सचिव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए प्राचार्य को व्यवस्था सुधारने का सख्त निदेश दिया।

इधर, अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय, हेंदेहास के औचक निरीक्षण के दौरान मुक्कमल सफाई व्यवस्था नहीं पाई गयी। वहीं शिक्षक नवीन कुमार मेदिनीनगर से आवाजाही करते हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पिछले तीन दिनों से सोलर सिस्टम खराब पड़ा है। इससे बच्चों को पेयजल एवं शौचालय जाने में समस्याएं आ रही हैं। इसके अलावां आवासन एवं कक्षाओं में प्रकाश व्यवस्था में कमी पाई गयी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा इसकी सूचना किसी वरीय पदाधिकारियों को नहीं दी गई है और न ही सोलर सिस्टम बनवाने की कोई ठोस पहल ही की गई है। हॉस्टल एवं कक्षाओं में समुचित प्रकाश व्यवस्था नहीं मिलने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण शौच हेतु विद्यार्थी विद्यालय के बाहर जाने को मजबूर पाये गये। इसपर आयुक्त के सचिव-सह-उपनिदेशक कल्याण ने कड़ी हिदायत देते हुए सोलर सिस्टम को शीघ्र ठीक कराने का निदेश दिया। इसके अलावा हॉस्टल में विद्यार्थियों को बिछावन उपलब्ध कराने एवं स्वच्छ रखने का निदेश दिया। आपूर्तिकर्ता द्वारा आपूर्ति की गई सभी सामग्री का रजिस्टर मेंटेन का भी निदेश दिया गया। 
उन्होंने विद्यालय की कमियों को दूर करने हेतु समयबद्धता के साथ कोई पहल नहीं किये जाने को लेकर प्रधानाध्यापक जीतन मरांडी को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निदेश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने