पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के जिंजाेई नदी पर शुक्रवार की रात करीब 11 बजे अवैध बालू का उठाव पर रोक लगाने पहुंची खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। इस घटना में खान निरीक्षक शुभम कुमार सहित पूरी टीम बाल-बाल बच गई। रात में ही पाटन थाना से अतिरिक्त बल के पहुंचने के बाद हमलावर भाग खड़े हुए। छापेमारी दल ने मौके से अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने रात करीब 11 बजे नदी के तट पर अवैध बालू लोड तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर खनन विभाग को सूचना दी थी। इसके आलोक में खान निरीक्षक शुभम कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंचकर जैसे ही जब्ती की कार्रवाई शुरू की, तभी दर्जनों लोगों ने टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला बाेल दिया। इससे पहले कि टीम कुछ समझती हमलावर की शह पर दो ट्रैक्टर चालक अपना वाहन लेकर भागने में सफल हो गए।
बाद में छापेमारी दल ने भी हमलावरों के विरुद्ध जवाबी कार्रवाई शुरू कर दिया। इस बीच पाटन थाना से अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर सभी हमलावर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमे स्थानीय लोगों की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची टीम पर हमला किया है। इसमें कुछ हमलावरों की पहचान की गई है। पाटन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। इधर बता दें कि लगातार हुए खून खराबे होने के बाद भी धड़ल्ले से बालू की ढुलाई हो रही है। पांकी के सगालीम अमानत नदी, झरहा अमानत नदी, तरहसी के सोनपुरा नदी, पांकी के चाको नदी, अमानत बराज नदी, हुसैनाबाद के सोन नदी, मेदिनीनगर स्थित कोयल नदी से बालू की अवैध धुलाई की जा रही है।
Tags
पलामू