पलामू। मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन के निर्देश पर बुधवार को सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो एवं सिटी मैनेजर कुमार अनुराग के नेतृत्व में नगर निगम प्रशासन द्वारा छः मुहाँन से पंच मुहाँन तक संपूर्ण बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।इस दौरान जिन दुकानों के बाहर तय सिमा से अधिक क्षेत्रफल में दुकानों को लगाया गया था उन्हें बुलडोज़र से ध्वस्त किया गया।
अतिक्रमण हटा शहर को जाम मुक्त करने की है योजना
अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने कहा कि अतिक्रमण हटाकर शहर को जाम मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर किसी को भी कब्ज़ा करने का अधिकार नहीं है।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त के पश्चात सड़कें चौड़ी हो जाने से आम राहगीरों को काफी राहत मिलेगा।उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को जाममुक्त करने में आप सभी निगम प्रशासन का सहयोग करें।
19 दिसंबर को भी बाजार क्षेत्र से हटाया जाएगा अतिक्रमण,कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध होगा कानूनी कार्रवाई : नगर आयुक्त
इस संबंध में मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने बताया कि दिनांक 19 दिसंबर को भी पूरे बाजार क्षेत्र एवं साहित्य समाज चौक के समीप अतिक्रमण हटाया जाएगा।इस विषय को लेकर आज दुकानदारों के बीच अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जानकरी भी दी गयी है ताकि वे स्वयं भी अपने स्तर से अतिक्रमण हटा लें नहीं तो नगर निगम प्रशासन के द्वारा यह कार्य जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के वजह से शहर में अनावश्यक जाम की स्थिति बनी रहती है।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में किसी व्यक्ति के द्वारा अनावश्यक बाधा पहुंचाने की कोशिश होती है, तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।