गुजरात से पीड़िता के पार्थिक शरीर को एम्बुलेंस से आज शाम पांकी के ढुब गांव लाया गया।यहां पीड़िता के पार्थिक शरीर पर राज्य के वित्तीय, वाणिज्य-कर,योजना एवं विकास विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राधा कृष्ण किशोर,उपायुक्त शशि रंजन,पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम व स्थानीय विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात अंत्येष्टि संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान जिला प्रशासन के तरफ से पीड़िता के परिवारजनों को अंत्येष्टि कार्यक्रम हेतु माननीय मंत्री ने एक लाख रुपये सौंपा।
दु:ख की इस कठिन घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है : मंत्री
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने परिवारजनों को ढांढस देते हुए कहा कि दुख की इस कठिन घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।उन्होंने पलामू डीसी को नियमानुसार सभी योजनाओं से परिवार के लोगों को लाभान्वित करने व संभव हो तो परिवार में से किसी एक को स्थायी या अस्थाई नौकरी देने की बात कही।उन्होंने कहा कि घटना के आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाने को लेकर सरकार गुजरात प्रशासन से लगातार संपर्क में है।उन्होंने कहा कि परिवार की हर ज़रूरत व मदद के लिये सरकार प्रतिबद्ध है।
इस तरह की घटना सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य,आवास सहित अन्य योजनाओं से परिवार को जोड़ा जायेगा : उपायुक्त
जिले के उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि पीड़िता के परिवारजनों संग पूरा जिला प्रशासन है।उन्होंने कहा कि परिवार को अबुआ आवास सहित सभी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य है।उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रशासन को परिवार से सीधा संपर्क में रहने को कहा गया है।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है।