पलामू। चैनपुर के बीस सूत्री अध्यक्ष श्री रंजन दुबे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है प्रखंड चैनपुर में मनरेगा के कार्यो में लाभुक से प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ एवं पंचायत के रोज़गार सेवक, मुखिया तक से 50 प्रतिशत लाभुकों से पैसों की उगाही की जा रही हैं! वैसे पदाधिकारी को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सरकार स्तर से करायी जायगी.!इसकी सूचना मौखिक रूप से उप विकास आयुक्त ,पलामू एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चैनपुर को मनरेगा के प्रखंड समन्यवक अरविंद सिंह के द्वारा की जा रही लाभुकों से पैसों की वसूली से संबंधित जानकारी अवगत कुछ दिन पूर्व में किया गया है !अभी हाल में 10-12-2024 को चैनपुर प्रखंड के सभी मनरेगा वेंडर के उनके खाते में करोड़ों रुपये का भुगतान सरकार द्वारा करने के वाबजूद भी अभी तक लाभुकों को मनरेगा वेंडर के द्वारा राशि का भुगतान नहीं हुआ है! कुछ लाभुकों का 50 प्रतिशत पैसों की कटौती कर उन्हें मनरेगा वेंडर के द्वारा भुगतान किया गया है और लाभुकों को बताया गया कि हमारे द्वारा प्रखण्ड में बीपीओ को और पंचायत में मुखिया व रोजगार सेवक को पैसों का भुगतान कर दिया गया है इसलिए हम अपने घर से पैसों का भुगतान नहीं कर सकते हैं.!साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में सरकार के द्वारा चल रही जनकल्याणकारी योजना में प्रखंड एवं अंचल में किसी भी अधिकारी के नाम पर पैसों की मांग की जाती हैं तो इसकी सूचना बीस सूत्री अध्यक्ष चैनपुर को अतिशीघ्र करे! ताकि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के दूरगामी दृष्टि वाली सोच का सपना साकार हो सके।
Tags
पलामू