स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : मंत्री |Minister of Jharkhand Government



✍️धनंजय तिवारी

ग्रामीणों की शिकायत पर वित्त मंत्री ने पाटन सीएचसी का अवचक निरीक्षण किया

पलामू। झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को पाटन के सीएचसी का अवचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पलामू के सिविलसर्जन डा अनिल कुमार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में वह किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को भी कहा कि अगर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में कही दिक्कत आती है, तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। तत्काल समाधान कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाटन सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सेवाओं में बेहतरी लाने व अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं प्रदान करने की हिदायत दी। उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई पर भी ध्यान देने की बात कही। मंत्री ने कहा कि आगे से ग्रामीणों की शिकायत मिली तो दोषी लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। निरीक्षण में उनके साथ सिविलसर्जन अनिल कुमार, पूर्व पीएम प्रवीण कुमार सिंह समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने