पलामू जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई।समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने अवैध खनन पर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया।इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में अबतक अवैध परिवहन व खनन कर रहे कुल 43 वाहनों को जब्त किया गया है साथ ही 32.35 लाख रुपये बतौर जुर्माना भी वसूला गया।वहीं कुल 6 प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।समीक्षा के दौरान उपायुक्त श्री रंजन ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को उनके क्षेत्र में संचालित अवैध माइनिंग के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने बिना सीटीआई और लाइसेंस प्राप्त किए जिले में संचालित क्रेशर को सील करने का भी निर्देश दिया।उन्होंने ओवरलोडिंग की समस्या को भी रेखांकित करते हुए ऐसे वाहनों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने की बात कही।उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर अवैध माइनिंग के विरुद्ध छापामारी करने कि बात कही।
इंटर स्टेट बॉर्डर पर सीसीटीवी की अधिष्ठापन पर हुई चर्चा
बैठक में इंटर स्टेट बॉर्डर को अवैध माइनिंग के दृष्टि से सुरक्षित करने को लेकर नाईट विज़न एनेबल्ड सीसीटीवी अधिष्ठापन करने पर भी विचार किया गया।उन्होंने छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी को अवैध माइनिंग पर लगाम लगाने को लेकर टोल प्लाजा का मदद लेने पर भी बल दिया।इसके साथ हो डीआईओ को माइंस को लेकर नजरी नक्शा बनाने के भी निर्देश दिये।
जहां भी अवैध बालू उठाव की संभावना,वहां ट्रेंच खोदकर रास्ता को अवरुद्ध करें : डीसी
बैठक में उन्होंने सभी थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी से कहा कि जहां भी आपके क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू के उठाव संभावना है,वहां ट्रेंच खोदकर उस रास्ते को अवरुद्ध करना सुनिश्चित करें।उन्होंने क्रशरों के आस-पास विभिन्न तरह के अवैध गतिविधि पर रोक लगाने पर बल दिया।इस कार्य में उत्पाद अधीक्षक का सहयोग लेने की बात कही।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन,डीएफओ,अपर समाहर्ता समेत विभिन्न एसडीओ,एसडीपीओ व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Tags
पलामू