कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा मेगा रक्तदान शिविर लगाना अच्छी पहल : सिविल सर्जन |Mega Blood Donation Camp


गढ़वा जिला कार्यालय में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गढ़वा सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार और संस्था के सचिव विकास माली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “रक्तदान महादान है। यह न केवल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में भी अहम भूमिका निभाता है।"

संस्था के सचिव विकास माली ने अपने संबोधन में कहा, "हमारा उद्देश्य है कि रक्त की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति की जान न जाए। कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी न केवल महिला सशक्तिकरण बल्कि समाज की हर जिम्मेदारी निभाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।"

इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। संस्था के सामाजिक प्रयासों की सराहना करते हुए लोगों ने विकास माली की प्रशंसा की और कहा कि उनके नेतृत्व में यह संस्था लगातार सामाजिक कार्यों में मिसाल पेश कर रही है।

मौके पर समाजसेवी दौलत सोनी, मो. रिजवान, आकाश दीप, मनोज कुमार, जिला प्रबंधक बबन कुमार (अयूब खान), टिंकू तिवारी, रंजीत कुमार, और ब्लड बैंक के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने