डीआरडीए का जिला परिषद में विलय,सम्पूर्ण डीआरडीए की बॉडी जिला परिषद में समाहित |Meeting held in the collectorate



✍️धनंजय तिवारी

पलामू। जिला परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में  समाहरणालय के ब्लॉक सी के सभागार में संपन्न हुआ।इसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी शब्बीर अहमद ने जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह की मौजदूगी में डीआरडीए का जिला परिषद में विलय करने का ऐलान किया।उन्होंने कहा कि दिनांक 10 जून 2024 को जारी सरकार के संकल्प संख्या 2078 के आलोक में यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के संकल्प पर चर्चा की गयी,बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के लिए जिला ग्रामीण विकास शाखा के गठन की स्वीकृति दी गयी है।बता दें कि डीआरडीए की स्थापना के बाद से ही कई केंद्रीय योजनाओं का संचालन डीआरडीए के माध्यम से किया जाता था।डीआरडीए प्रशासन के कुल 24 कर्मी अब जिला परिषद में समाहित हो जायेंगे।समाहित किये जाने वाले कर्मियों के लिए जिला परिषद में सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुरूप वेतन भुगतान किया जायेगा।

इसके साथ ही जिला परिषद बोर्ड की बैठक में राजस्व संग्रहण को द्रुत गति प्रदान करने के संबंध में महत्व्पूर्ण निर्णय लिए गये,जिसमें बकायेदारों को नोटिस निर्गत कर एक सप्ताह के अंदर एकमुश्त बकाया किराया जमा करने हेतु निदेश दिया जायेगा।इसके बाद भी किराया जमा नहीं करने पर उनसे सूद सहित किराया वसूली करने हेतु केस दायर किया जायेगा तथा दुकान को यथावत सील कर खाली करवाते हुए दूसरे को आबंटित कर दिया जाएगा।बैठक में सर्वसम्मति से 15वें वित्त आयोग मद से जिला परिषद की वार्षिक कार्य योजना 2024-25 को अनुमोदन प्रदान करने का निर्णय लिया गया।इसके अलावे सामाजिक सुरक्षा,आपुर्ति विभाग से जुड़े विषयों,शिक्षा विभाग,समाज कल्याण,भूमि संरक्षण,कृषि विभाग, व अन्य विभागों की भी समीक्षा की गयी।इस अवसर पर विभिन्न जिला परिषद सदस्य,प्रमुख समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने