पलामू जिला के पाटन प्रखंड के सगुना पंचायत के ग्राम नवादा मे गुरुवार को धान लगे पुआल में लगी भीषण आग जिसमें लगभग 10 क्विंटल धान की क्षति पहुंची है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25000₹ और पुआल की कीमत लगभग 15000₹ लगाया जा रहा है! नुकसान होने वाले मे मुराली साव,एवं बिहारी साव ग्राम नवादा पंचायत सगुना के निवासी हैं ये काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं ये लोग दूसरे के बटवारे के रूप मे खेती बारी कर अपना जीवन यापन करते हैं अब खाने को भी लाले पड़े है साथ ही पालतू पशु को भी चारा का दिकत हो गया!
मौके पर जिला परिषद संग्राम सिंह आकर मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया और घटना स्थल से अंचल अधिकारी को मुआवजा दिलाने के लिए बात किया! आगे जिला परिषद संग्राम सिंह ने पड़ित को हरसंभव मदद करने कि बात कही!
Tags
पलामू