सगुना के ग्राम नवादा में धान लगे पुआल जलकर खाक, पड़ित को मिले मुआवजा : संग्राम सिंह |A Massive Fire Broke Out


पलामू जिला के पाटन प्रखंड के सगुना पंचायत के ग्राम नवादा मे गुरुवार को धान लगे पुआल में लगी भीषण आग जिसमें लगभग 10 क्विंटल धान की क्षति पहुंची है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25000₹ और पुआल की कीमत लगभग 15000₹ लगाया जा रहा है! नुकसान होने वाले मे मुराली साव,एवं बिहारी साव ग्राम नवादा पंचायत सगुना के निवासी हैं ये काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं ये लोग दूसरे के बटवारे के रूप मे खेती बारी कर अपना जीवन यापन करते हैं अब खाने को भी लाले पड़े है साथ ही पालतू पशु को भी चारा का दिकत हो गया!
मौके पर जिला परिषद संग्राम सिंह आकर मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया और घटना स्थल से अंचल अधिकारी को मुआवजा दिलाने के लिए बात किया! आगे जिला परिषद संग्राम सिंह ने पड़ित को हरसंभव मदद करने कि बात कही!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने