प्रशासन गांव की ओर अभियान का अपर समाहर्ता ने बीडीओ-सीओ संग समीक्षा की |Launch of campaign towards administration village


पलामू में आज से प्रशासन गांव की ओर अभियान का शुभारंभ किया जाना है।इस अभियान को सभी प्रखंडों में सफलतापूर्वक आयोजित कराने को लेकर अभियान के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने सभी बीडीओ-सीओ  को वीसी के माध्यम से कई निर्देश दिये।उन्होंने सभी से कहा कि यह अभियान आज से लेकर 24 दिसंबर तक चलाया जाना है।उन्होंने कहा कि इस सुशासन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य आमजनों को दी जाने वाली सेवाओं में सुधार लाना और उनकी समस्याओं को दूर करना है।उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर अपने यहां विशेष शिविर अयोजन करें।इसमें में जन शिकायतों,सीपी ग्राम पोर्टल व सरकारी सेवाओं से संबंधित मामलों का निस्तारण तथा सुशासन व जन शिकायतों के समाधान से जुड़ी सफलता की कहानियों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन भी किया जायेगा।विदित हो कि प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग,भारत सरकार के निर्देश के आलोक में सुशासन सप्ताह 2024 अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत 19 से 24 दिसंबर तक सभी प्रखंडो में विशेष शिविर लगाया जाना है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने