विकास माली के फैक्ट्री में हुई चोरी, गढ़वा के सामूहिक विवाह का बन रहा था सामान |KVAV Vikas Interprises


बिहार झारखंड में हजारों असहाय-निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करा चुके विकास माली के अलमीरा बनने वाले एक फैक्ट्री में चोरी हो गई। यह फैक्ट्री बिहार के गया जिला के मुफस्सिल थाना के बुधगेरे बाजार में स्थित है। इन दिनों यहां झारखंड के गढ़वा जिला में होने वाले 251 कन्याओं के विवाह के लिए अलमीरा निर्माण का कार्य जोर शोर से चल था।

श्री माली ने बताया कि उनका KVAV Vikas Interprises नाम से अलमीरा आदि बनाने की फैक्ट्री है। उनके फैक्ट्ररी में चोरों ने घुसकर लाखों रुपयों के विभिन्न सामानों जैसे पेंटिंग करने की मशीन, पंखा, वायर, कुर्सी आदि सामानों की चोरी कर लिया है। करीब 10 दिन पहले भी चोरी हुई थी जिसकी शिकायत थाने में की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा उचित ध्यान नहीं दिया गया इसी बीच फिर चोरी हो गई।

श्री माली ने बताया कि उनकी संस्था कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की ओर से मार्च महीने में झारखंड के गढ़वा जिला में 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह के लिए अलमीरा आदि बनाने काम इस फैक्ट्री में चल रहा है। यहां माल गढ़वा भेजा जा  रहा है। ऐसे में चोरी होने से उनको काफी नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री को शुरू करने के लिए उन्होंने PMEGP योजना के तहत 25 लाख का सरकारी लोन भी ले रखा है। 

घटना की सूचना पर पुलिस फैक्ट्री पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने