अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चों की जान बचाने वाली नर्स को जेजेए ने किया सम्मानित


पलामू।
सबको मालूम है कि पिछले 13 दिसंबर की मध्य रात्रि को बच्चों के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गया था। इस आग लगने के कारण वहां एडमिट आठ बच्चों की जान खतरे में पड़ गए। वहां पर उपस्थित नर्स ने अपनी जान को जोखिम में लेते हुए चार-चार बच्चों को गोद में लेकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया। इसके बाद उसने हो हल्ला किया तो फिर डॉक्टर गौरव समेत कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी वहां पहुंचे और सभी बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर अनमोल बच्चों की जान बचाई गई। इस बात की जानकारी ज्योहिं पलामू के सिविल सर्जन को मिली उन्होंने फौरन बिना देर किए घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल बच्चों के स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखते हुए उन्हें उचित वार्ड में शिफ्ट कर उनकी पूरी तरीका से सुरक्षित रखने का उपाय किया। हालांकि इसके बाद जिला प्रशासन के पलामू के डीसी समेत कई लोग पहुंचे और पलामू के सिविल सर्जन और वे स्वास्थ्य कर्मी जिन्होंने बच्चों की जान बचाई उनकी खुले दिल से प्रशंसा की।
इस बात की जानकारी जब झारखंड प्रदेश में मानवीय और पत्रकार हित की सेवा के लिए अग्रणी झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पलामू इकाई को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने सिविल सर्जन को फोन कर कहां की जैसे बहादुर और जज्बा वाले स्वास्थ्य कर्मियों को झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन सम्मानित करेगी और यह मौका उन्होंने प्रदान किया और झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पलामू के सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह समेत उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शाल ओढ़कर सम्मानित किया। जिन्होंने अनमोल बच्चों की जान बचाने का काम किया।
झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के इस सराहनीय प्रयास के लिए और हौसलाआफजाई के लिए पलामू के सिविल सर्जन ने झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की काफी प्रशंसा किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन शुरू से ही मानवीय और पत्रकार हित में लगातार सक्रिय है।
पत्रकारों के मुद्दों पर प्रखर रहने  वाला संगठन जेजेए ने मेदिनीनगर अस्पताल अंतर्गत एसएनयू की नर्स निशा को सम्मानित किया।  

मालूम हो की बीते 13 दिसंबर को जब बच्चों के स्पेशल वार्ड में आग लग गई तो धैर्य और बहादुरी के साथ उन्होंने न केवल वार्ड के बच्चों को बचाया बल्कि दूसरे वार्ड को भी बचाने में अपना अहम योगदान दिया । बेहतर कार्य के लिए जिला सिविल सर्जन ने भी उन्हें सम्मानित किया। 

मौके पर जेजेए के प्रदेश सचिव संजय सिंह उमेश ने कहा कि बेहतर कार्य के लिए हमारा संगठन निशा कुमारी को सम्मानित कर रहा है। अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को हम सदैव प्रोत्साहित करते हैं और यह सिलसिला सदैव चलता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने