सुंदर, स्वच्छ, खूबसूरत तथा अतिक्रमण मुक्त शहर के लिए सिविल सोसाइटी प्रशासन को करें सहयोग : दीपक |Jharkhand Mukti Morcha


खूबसूरत शहर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयास का न हो राजनीतिकरण

स्वच्छ, सुंदर व खूबसूरत शहर बनाने में नहीं करें अवरोध, भोपाल, इंदौर व उज्जैन की तरह पलामू स्वच्छ व सुंदरता में बनें अव्वल

व्यवस्थित शहर का सपना साकार कराने में जुटे पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र

झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता दीपक तिवारी ने पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर को स्वच्छ, सुंदर, खूबसूरत व अतिक्रमणमुक्त बनाने की दिशा में सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की।  उन्होंने इस बेहतर कार्य को सफल बनाने में सिविल सोसाइटी को स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खूबसूरत शहर बनाने की दिशा में स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास धन्यवाद के पात्र हैं। शहर की आम जनता के साथ-साथ व्यावसायिक वर्ग, बुद्धिजीवी वर्ग, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सभी व्यक्तियों को आगे आकर प्रशासन का सहयोग करने की जरूरत है। प्रशासन के प्रयास से पलामू प्रमंडल मुख्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का प्रयास हो रहा है। यह राजनीति का विषय नहीं है। यहां राजनीतिकरण नहीं होनी चाहिए और ना ही अवरोधक की भूमिका में किसी को खड़ा होना चाहिए, बल्कि प्रशासन के ऐसे सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाने में मदद करनी चाहिए। अच्छे कार्यों की सराहना हो। भोपाल, इंदौर व उज्जैन की तरह पलामू स्वच्छ व सुंदरता में अव्वल बने, यह हम सभी पलामू वासियों की जिम्मेवारी बनती है। झामुमो के युवा नेता दीपक तिवारी ने स्वच्छ, सुंदर, खूबसूरत व व्यवस्थित शहर का सपना साकार कराने में जुटे मेदिनीनगर नगर निगम के आयुक्त, निगम के पदाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद किया है। 

आबादी के अनुसार शहर का विस्तार आवश्यक

दीपक तिवारी ने कहा है कि आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। वाहनों की संख्या भी बढ़ी है। ऐसे में सड़कों पर भार अधिक बढ़ा है, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। गाड़ियां रेंगती है। बाजार क्षेत्र में पैदल आवाजाही करने वालों को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में शहर का विस्तार के साथ-साथ स्वच्छ एवं खूबसूरत शहर बनाने के दिशा में सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं। इस प्रयास में सहयोगात्मक भूमिका निभाने की आवश्यकता है। 

जिम्मेवारी समझें तो आवागमन होगा सुगम

उन्होंने कहा कि जिस तरह हम अपने घरों को स्वच्छ रखने में प्रबंधन करते हैं और जिम्मेदारी से काम करते हैं। इसी तरह शहर को सुंदर व स्वच्छ रखने में भी हमें अपनी जिम्मेवारी को समझना चाहिए। शहर को स्वच्छ रखने में प्रशासन के साथ जनभागीदारी भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिन में शहर की सड़के सिकुड़ जाती है। वहीं रातों में सड़के चौड़ी दिखती है। ऐसे में लोगों को स्वेच्छा से अतिक्रमण मुक्त करना चाहिए। झोपड़ी नुमा दुकान, घर या दुकान के बाहर के सेड को स्वयं खोल लेना चाहिए। स्वेच्छा से अतिक्रमण स्थल को खाली किया जाए, तो किसी को कोई परेशानी नहीं होगी और आवागमन सुगम हो सकेगा। बाजार में आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। फुटपाथ पर अतिक्रमण हादसे का सबब नहीं बनेगा। सुव्यवस्थित शहर में सुरक्षित यात्रा हो सकेगी। वहीं व्यापारी/व्यवसायियों की आमदनी में वृद्धि होगी। जाम की समस्या नहीं रहेगी तो ग्राहक संबंधित दुकान या व्यवसायी तक आसानी से पहुंच पायेंगे। इससे दुकानदार भाईयों की आय बढ़ेगी। 

व्यापारियों से अवैध वसूली पर लगे रोक

दीपक तिवारी ने कहा कि मेदनीनगर नगर निगम के छोटे पदाधिकारियों- कर्मियों द्वारा व्यापारी वर्ग से अवैध वसूली की शिकायत मिलती है, जो पूरी तरह से गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। अवैध वसूली पर पूर्ण तरीके से रोक लगे, तो समस्या खुद-व-खुद दूर होगी। अवैध वसूली कर अवैध अतिक्रमण को संरक्षण देना कानून के खिलाफ है। तथाकथित ऐसे लोगों को व्यवसायिक हित में भी सोच रखनी चाहिए। इससे प्रशासन पर व्यवसायी व समाज का भरोसा बढ़ेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने