पलामू। छः मुहान एवं सादिक चौक डालटनगंज पुल के पास बुधवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों की सख्ती से जांच की गई। पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन के जरिए चालकों की शराब सेवन की जांच की। अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन का चालक शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। वहीं, एक ट्रक नो एंट्री में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया, जिसका चालक भी शराब के नशे में था। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया और शहर थाना परिसर में सुरक्षा के लिए रखा गया है।
ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि नया साल आने वाला है, पार्टी या पिकनिक के दौरान कई लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, जिससे सड़क हादसे होते हैं और कई लोगों की जान चली जाती है। ऐसे हादसों में घरवालों को अपने प्रियजनों को खोने का गहरा दुःख सहना पड़ता है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस तरह के जांच अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।