महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा एवं अधिकार के लिए सभी सामाजिक संगठनों को एक साथ आना होगा : डीपीएम |important coordination meeting


पलामू।
जेएसएलपीएस के कार्यालय में महिला एवं बाल अधिकार एवं सुरक्षा पर आधारित एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में किशोर-किशोरियों के उत्थान के लिए यूनिसेफ द्वारा प्रशिक्षित संस्थानों को टूल किट वितरित किया गया। यह टूल किट यूनिसेफ के निर्देशानुसार कार्य करने में सहायक साबित होगी। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, एक्सआईएसएस, यूनिसेफ, पीसीआई इंडिया समेत पलामू जिले में कार्यरत प्रमुख सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेएसएलपीएस की डीपीएम अनीता केरकेट्टा ने समाज में व्याप्त मूलभूत समस्याओं और उनकी रोकथाम के लिए सरकार व सामाजिक संगठनों की एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "यदि सभी संगठन मिलकर कार्य करें, तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।"  

जेएसएलपीएस के डीएमएसडी प्रवीण कुमार ने संस्थान की कार्यशैली, सहयोगी संगठनों और उनके मानदंडों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं, एक्सआईएसएस और यूनिसेफ के जिला समन्वयक डॉ. ख्वाजा तबरेज ने कहा, "महिलाओं और बाल सुरक्षा कानून के बावजूद समाज में यह समस्याएं गहराई तक फैली हुई हैं। इनसे निजात पाना हमारा मूलभूत उद्देश्य है, जिसके लिए सभी संगठनों को मिलकर कार्य करना होगा।" उन्होंने जिला एक्शन प्लान, विभिन्न विभागों के साथ समन्वय और एनजीओ की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।  

नई संस्कृति सोसाइटी के सचिव अजीत कुमार पाठक ने सुझाव दिया कि ग्रासरूट स्तर पर काम करने वाले संस्थानों और सरकार के बीच बेहतर समन्वय से समाज में व्याप्त कुरीतियों का समाधान हो सकता है। सीड्स संस्था के सचिव नसीम अहमद ने कहा कि पूर्ववर्ती योजनाओं के साथ-साथ वर्तमान गंभीर मुद्दों पर सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है।  

इस अवसर पर पीसीआई इंडिया के उमंग प्रोजेक्ट की समन्वयक सुमन कुमारी, नई संस्कृति सोसाइटी से चंदा झा, अग्रगति संस्था से निक्कू पाठक, शुभ्रा पांडे और मंजू शर्मा, आरसी से ओम प्रकाश शर्मा, एफओ से देवानंद सिंह, जन साहस फाउंडेशन से सुप्रिया तिर्की, एफएम से मंजू कुमारी, कांति देवी, पुष्पांजलि देवी, आर्यन दीप, मनदीप राम, मल्टी आर्ट एसोसिएशन से एंजेल पारीक और पूनम विश्वकर्मा, फील्ड वर्कर राजूराम, राइजिंग ट्री से हामिद रजा, एनडीएफ से हरेंद्र कुमार एवं केएम साहू सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित थे।  

बैठक ने महिलाओं और बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सभी संगठनों की सामूहिक भूमिका को रेखांकित किया।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने