दूरदर्शन परिसर में मंत्री महोदय द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न, आकाशवाणी स्टेशन से उन्होंने स्थानीय दर्शकों को दिया अपना संदेश
पलामू। माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण (राज्य) मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार डॉ एल. मुरुगन ने अपने तीन दिवसीय झारखंड यात्रा के आखिरी दिन आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को जिले में स्थित मोहम्मदगंज में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। उनसे मिलने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे, जिनको उन्होंने सुना और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए वहाँ मौजूद अधिकारी गण को निर्देशित किया।
पास ही में स्थित भीम चूल्हा पर्यटन स्थल के पास बन रहे रेलवे टनल का भी मंत्री महोदय ने दौरा किया और बारीकी से निरीक्षण किया और मौजूद रेल अधिकारियों से प्रोजेक्ट के पूरा होने की समय सीमा और अन्य पहलुओं की जानकारी ली।
आज सुबह माननीय मंत्री ने पलामू में उनसे मिलने आए गणमान्य नागरिको, समाज सेवी जनों से भी मुलाकात किया और उनकी समस्याएं सुनी। तदोपरांत उन्होंने अपने दौरे के आखिरी दिन जिले के आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र का दौरा किया और मौजूद अधिकारियों और कर्मियों से भी मिले। मंत्री महोदय के कर कमलों से दूरदर्शन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, साथ ही उन्होंने डाल्टनगंज आकाशवाणी स्टेशन का दौरा किया और मौजूद संसाधनों और हो रही दिक्कतों का जायजा लिया। आकाशवान डाल्टनगंज स्टेशन से उन्होंने स्थानीय दर्शकों को अपना संदेश भी दिया और कहा कि पलामू की धरती पे आकर उन्हें बहुत ही हर्ष हुआ।
ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री श्री मुरुगन ने अपने तीन दिवसीय पलामू दौरे पर जिले में आकांक्षी जिला विकास कार्यक्रम के तहत स्वास्थ और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, आधारभूत संरचना, कौशल विकास और वित्तीय समावेशन से जुड़े अभियानों की कल समीक्षा किए थे और अपने विचार और सुझाव साझा किए।