कन्या विवाह के लिए सभी टो टो मालिकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी : विकास माली |Girls Marriage and Development Society


गढ़वा:
कन्या विवाह एवं विकास सोसायटी के सचिव विकास माली ने कन्या विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी टो टो मालिकों से सहयोग की अपील की है।

उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत टो टो मालिकों को प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ शादी के दिन उपस्थित रहने पर एक दिन का अतिरिक्त खर्च भी प्रदान किया जाएगा। सचिव ने कहा कि इस वर्ष भी, पिछले वर्षों की भांति, इस आयोजन को सफल बनाना है और इसके लिए सभी का सहयोग अनिवार्य है।

टो टो मालिक गढ़वा जिला कार्यालय में संपर्क कर प्रोत्साहन राशि और अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य विवाह से जुड़े खर्चों को कम करना और जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान करना है।

श्री माली ने कहा कि यह कार्यक्रम सामूहिक सहयोग और समाज में सहभागिता का एक उदाहरण बनेगा। प्रमंडल के सभी टो टो मालिकों से इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य में भागीदारी करने की अपील की गई है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने