सेना से सरहद की और पौधों से समस्त ब्रह्मांड की होती है सुरक्षा : डॉ कौशल व अध्यक्ष अरुण |Environmental Leader


नेतरहाट देश के प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वनरखी मूवमेंट के प्रणेता ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल और छतरपुर के डाली बाजार में नेशनल मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क व जैविक उद्यान के अध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल ने पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ हिमाचल का कपूर और नेपाल का रुद्राक्ष का पौधा रोपण कर प्राचार्य शिक्षक और उड़ीसा बंगाल से आए हुए टूरिस्ट स्कूली बच्चों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मत्रों के शपथ दिलाते हुए पढाया पर्यावरण धर्म की पाठ कहा आज ही के दिन 1971 में देश के जांबाज जवानों ने पाकिस्तान के सेनावो को धूल चटाने का कार्य किया गया था जिसे आज हम विजय दिवस के रूप में मना रहे हैं उन्होंने स्कूल के लाइब्रेरी रोज बागान समेत महुआडांड़ अनुमंडल के प्रसिद्ध झारखंड बिहार का सबसे ऊंची लॉध फाल का अवलोकन कर उसकी सुरक्षा के लिए ग्रामीणों के साथ वृक्षों पर रक्षाबंधन कर कहा सेना से सरहद और पौधा से धरती और ब्रह्मांड की होती है सुरक्षा…!

बनराखी मूवमेंट के प्रनेता  डॉ कौशल ने पर्यावरण धर्म के विधान से कन्या पूजन कर कहा कि सेना हथियार से सरहद की और मैं पौधा से धरती और ब्रह्मांड की सुरक्षा में रात-दिन लगा रहता हूं क्योंकि भीषण गर्मी बढ़ते प्रदूषण और जल संकट व  जलवायु परिवर्तन को समय रहते  नहीं रोका गया तो आने वाला पीढ़ी डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगा।

नेतरहाट स्कूल के प्राचार्य  संतोष कुमार और शिक्षिका श्रीमती ममता कुमारी कृषि प्रशिक्षिका अध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पूजनीय ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल की एक लंबे आर्सेल से पौधा वितरण रोपण और वृक्षों पर रक्षाबंधन अभियान को राष्ट्र  हित में उन्होंने देश  के साथ-साथ विदेशों के लोगों को पर्यावरण धर्म के प्रति जागरूकता लाने में कार्य किया है इससे झारखंड ही नहीं देश के लोगों को गर्भ वानी होने का अवसर मिला है आज का यह छान यादगार रहेगा श्री जायसवाल के द्वारा पूर्व में लगाएं गए पौधे आज वृक्ष के रूप में पर्यटकों को लुभा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने