नगर निगम के व्यवसाईयों के साथ मैं हर समय खड़ा हूँ : विधायक |Encroachment Free Campaig


पलामू।
बीते तीन दिन से हमारे विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम मेदिनीनगर क्षेत्र में लगातार नगर आयुक्त महोदय के आदेश अनुसार अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिना नोटिस के बिना सूचना दिए हुए बिना सच्चाई जाने हुए कुछ नगर निगम पदाधिकारी कुछ वैध स्थान का बलपूर्वक अतिक्रमण मुक्त के नाम पर जेसीबी से घर छज्जा एवं दुकानों को लगातार तोड़ा जा रहा है, जिसको अतिक्रमण के नाम से जाम की मुक्ति के नाम से चिन्हित किया जा रहा है जिसमें पलामू जिला व्यावसायिक संघ से बात किए बगैर यह कार्रवाई की जा रही है जिससे आम जनमानस एवं व्यवसाईयों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर विधायक आलोक चौरसिया के द्वारा सहायक नगर निगम उपयुक्त मेदिनी नगर से बात किया गया साथ ही पलामू जिला व्यवसाय संघ की संयुक्त टीम को लेकर मुलाकात भी किया जिसमें सहायक नगर आयुक्त के पास प्रतिनिधिमंडल पलामू जिला व्यावसायिक संघ के पास अपना पक्ष रखा जो निम्नलिखित है:-

1. निगम द्वारा चलाये जाने वाले अभियान को जब तक रोड के दोनों तरफ व्हाईट लाइनिंग नहीं की जाती है तब तक के लिए स्थगित रखा जाय। अभी जाड़े का मौसम है। रोड पर छोटे दुकानदार रोड किनारे दुकान लगा रहे हैं, उन्हें हटाने के पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था दी जाय। स्थानीय कोपरेटिव बैंक परिसर में भेंडर मार्केट बना कर व्यवस्थित करने से शहर में जाम से मुक्ति मिलेगी साथ ही छोटे व्यवसायी भी अपना व्यवसाय कर सकेंगे।

2. अतिक्रमण को चिनहित करने के लिए एक टीम बनायी जाय जिसमें निगम के लोगों के साथ डालटनगंज पलामू जिला व्यवसायी संघ की संयुक्त टीम बने।

3. बाजार में जाम से मुक्ती के लिए वाहन पार्किंग के लिए कांग्रेस भवन के बगल की निगम की जमीन पर 5 तल्ले की पार्किंग बनाया जाय एवं थाना रोड से तालाब के बीच से पहले से बने दीनदयाल मार्ग को चालू करने से यहाँ पहुँचा जा सकता है।

4. भारत माता चौक के समीप 130 वर्ष पुराना मंदिर के भाग को गिराया गया। इसमें संलिप्त सिटि मैनेज अनुराग कुमार एवं साहिद हसन एवं दो जमादार इस्तेयाक साह और शेरान खान, शतीश एवं अन्य लोगों द्वारा बिना किसी जानकारी के ये अतिक्रमण किया गया।

5. शहर थाना के बगल वाला रास्ता यानी दीनदयाल उपाध्याय मार्ग को अभिलंब खुलवाया जाए जिससे छः मुहाने से लेकर अस्पताल तक के रास्ते में बनने वाले जाम से मुक्ति मिल सके।
6. विधायक आलोक चौरसिया ने बताया कि नगर निगम में जल्द से जल्द प्रतिनिधियों का चुनाव हो ताकि नगर निगम में कार्य का संचालन सुदृढ़ रूप से हो सके।
7. मनमानी रूप से काम करने वाले नगर निगम के पदाधिकारी पर अंकुश लगाई जाए, एवं अवैध रूप से उगाही बंद हो। 
8. नगर निगम क्षेत्र में रेड़मा चंद्रशेखर आजाद चौक से लेकर अस्पताल चौक तक बनी हुई डिवाइडर की चौड़ाई करीब 4 फिट है जिसके कारण आम जनमानस को असुविधा होती है इसकी चौड़ाई कम किया जाए कहीं-कहीं तो सिर्फ एक गाड़ी जाने का ही रास्ता बचता है इस डिवाइडर के कारण अब तक पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है इस पर नगर निगम पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट हो। 
9. कोऑपरेटिव चौक से लेकर महिला कॉलेज होते हुए सादिक चौक तक बनने वाले ग्रीन पार्क के कारण सड़क का अतिक्रमण हो रहा है जिससे भविष्य में सड़क जाम जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है इसे अभिलंब रोका जाए बल्कि इतनी दूर के रास्ते को चौड़ीकरण की प्रक्रिया में डाला जाए। 
10. बिना सत्यता जाने किसी भी स्थल का अतिक्रमण मुक्त करने के नाम पर jcb से तुड़वाना, एवं नगर निगम के छोटे पदाधिकारी की मनमानी करना सरासर गलत है इस पर ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है। 
इसके साथ बहुत सारे पहलुओं पर सहायक नगर आयुक्त से बातें हुई एवं मेदनीनगर नगर निगम क्षेत्र को सुरक्षित साफ सुथरा सुसज्जित व्यवस्थित नगर निगम के रूप में विकास करने के बारे में भी बातें हुई मौके पर पूर्व उप मेयर मंगल सिंह ने कहा कि 130 वर्ष से पुराना मंदिर की दीवार को तोड़कर सामाजिक एवं पारंपरिक धरोहर को नुकसान पहुंचाना कतई बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है।
मौके पर सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि मैं सारी बातों को चिन्हित कर नगर निगम के नियमों के अनुसार विधि संवत करवाई अवश्य करूंगा।
मौके पर शहर के तमाम वरिष्ठ व्यवसाय सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने