लघु वनोपज केन्दू पत्ती का बेहतर तरीके से कराएं संग्रहण : कमिश्नर |Divisional Commissioner of Palamu



आयुक्त-सह-केन्दू पत्ती सलाहकार समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में वर्ष 2025 मौसम के लिए प्राथमिक संग्रहणकर्ताओं से केन्दू पत्ती के क्रय दर के निर्धारण हेतु सरकार को परामर्श देने के लिए संग्रहणकर्ता सदस्यों की हुई बैठक

पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त-सह-केन्दू पत्ती सलाहकार समिति के अध्यक्ष बाल किशुन मुंडा की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय में वन विभाग के पदाधिकारियों एवं केन्दू पत्ती संग्रहणकर्ता सदस्यों के साथ बैठक हुई। इसमें 
पलामू प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2025 मौसम के लिए प्राथमिक संग्रहणकर्ताओं से केन्दू पत्ती के क्रय दर प्रति मानक बोरा के निर्धारण हेतु सरकार को परामर्श देने के लिए संग्रहणकर्ता सदस्यों के साथ विचार-विमर्श हुआ। बैठक में सरकार द्वारा वर्ष 2024 में निर्धारित संग्रहण मूल्य 1750 रूपये के आलोक में वर्ष 2025 के लिए दर निर्धारण हेतु सभी सदस्यों से सुझाव/ प्रस्ताव मांगे गये। सदस्यों द्वारा दिये गये भिन्न-भिन्न दर के प्रस्ताव पर विचारोपरांत सरकारी एवं रैयती भूमि पर उगने वाले केन्दू पत्ती का 1900 रूपये प्रति मानक बोरा संग्रहण मूल्य के निर्धारण का परामर्श सरकार को देने का निर्णय लिया गया।

आयुक्त ने लघु वन उपज केन्दू पत्ती के संग्रहण कार्य को बेहतर तरीके से करने एवं पत्ती तोड़ने वाले मजदूरों की सुविधा का हर संभव ध्यान रखने की बातें कहीं।

हजारीबाग की मुख्य वन संरक्षक-सह-लघु वन पदार्थ परियोजना अंचल हजारीबाग के संयोजक-सह-सचिव, महाप्रबंधक ममता प्रियदर्शी ने बैठक में विषय प्रवेश कराया। साथ ही बैठक की संचालन करते हुए वर्ष 2024 के लिए निर्धारित दर से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सरकारी भूमि एवं रैयती भूमि से प्राप्त होने वाले केन्दू पत्ती का संग्रहण दर 1750 रुपए प्रति मानक बोरा निर्धारित किया गया था। इसके उपरांत केंदु पत्ती संग्रहण समिति के प्रतिनिधि एवं केन्दू पत्ती के प्रतिनिधियों से सरकार द्वारा निर्धारित संग्रहण मूल्य 1750 रुपए में वृद्धि करने का सुझाव मांगा गया। प्रतिनिधियों/सदस्यों ने अपने-अपने विचार देते हुए भिन्न-भिन्न दर संबंधी प्रस्ताव दिये, जिसपर अंतिम रूप से सर्वसम्मति से वर्ष  2025 संग्रहण मौसम के लिए सरकारी एवं रैयती भूमि पर उगने वाले केन्दू पत्ती के लिए 1900 रूपये प्रति मानक बोरा क्रय दर के निर्धारण का परामर्श सरकार को देने का निर्णय लिया गया।

बैठक में आयुक्त-सह-केन्दू पत्ती सलाहकार समिति के अध्यक्ष बाल किशुन मुंडा, हजारीबाग की मुख्य वन संरक्षक-सह-लघु वन पदार्थ परियोजना अंचल हजारीबाग के संयोजक-सह-सचिव, महाप्रबंधक ममता प्रियदर्शी, विशेष आमंत्रित सदस्य क्षेत्रीय वन संरक्षक के प्रतिनिधि के रूप में पलामू के वन संरक्षक शशि कुमार, आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा सहित केन्दू पत्ती व्यापारी के प्रतिनिधि, केन्दू पत्ती उगाने वाले अनुसूचित जाति के प्रतिनिधि, केन्दू पत्ती उगाने वाले अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधि, केन्दू पत्ती उगाने वाले सामान्य जाति के प्रतिनिधि, केन्दू पत्ती से संबंध रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता-सह-गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने