निगम एवं पूर्व मेयर अरूणा शंकर की दोहरी नीति से जनता है परेशान : भाकपा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने निगम प्रशासन के द्वारा चर्च रोड से लेकर सादिक चौक तक बन रहे ग्रीन जोन पर प्रश्न खड़ा किया। उन्होंने इससे पहले पलामू उपायुक्त पलामू को पत्र भी लिखा था की सड़क का अतिक्रमण करके पार्क बनाना उचित नहीं है इसके बाद कुछ दिन काम बंद भी रहा लेकिन पुनः काम चालू करना निगम प्रशासन की दोहरी नीति दर्शाता है एक तरफ निगम प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर बाजार क्षेत्र को मुक्त करना चाहती है और दूसरे तरफ स्वयं सड़क का अतिक्रमण ठेकेदारों के माध्यम से करवा रहा है इससे पहले बाजार में अतिक्रमण टूट रहा था तब पूर्व मेंयर अरूणा शंकर भाजपा के कुछ व्यवसायी नेताओं को साथ लेकर अतिक्रमण टूटने के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही थी लेकिन आज जब चर्च से लेकर सादिक चौक तक ग्रीन पार्क के नाम पर सड़क का अतिक्रमण निगम प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है तो वह खामोश बैठी है उनकी चुप्पी का कारण यह है कि इस ग्रीन जोन में काम करने वाला ठेकेदार उनके पति आनंद शंकर के चहेता है और इसीलिए इस काम में वह मिट्ठू मियां बन बैठे हैं। यही दोहरी नीति कांग्रेस और झामुमो की सरकार भी अपनाए हुए हैं किसी भी कीमत में सड़क का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए । जिला सचिव ने क्षेत्र भ्रमण के दरमियान सड़क के किनारे फुटपाथ पर व्यवसाय कर रहे व्यवसायी ठेला फुचके वाले से भी बात किया जिन्होंने कहा कि यह निगम प्रशासन अपना बलपूर्वक ठेकेदार के साथ मिलकर काम कर रही है जो सरासर गलत है एवं फुटपाथ के व्यवसाययों एवं गरीबों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। आने वाला समय में यह सड़क चौड़ीकरण होना चाहिए जबकि चौड़ीकरण की जगह पर सड़क को संकुचित किया जा रहा है यह सड़क शहर के लिए बिजी सड़क है महिला कॉलेज के साथ केजी स्कूल भी लगा हुआ है जिसमें परीक्षा देने समय हजारों छात्र-छात्राएं सड़क के किनारे ही खड़े होते हैं ऐसी स्थिति में उसे समय मुख्य सड़क ही जाम हो जाएगा। पलामू आयुक्त अभिलंब इस पर पुनः संज्ञान लेकर इस काम को बंद करावे।