जिप सदस्य संग्राम सिंह पर हुआ हमला, थाने में नामजत एफआईआर दर्ज |Deadly attack


पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र के पाटन पश्चिमी जीप सदस्य संग्राम सिंह पर मंगलवार को कुछ लोगों के द्वारा हमला किया गया ! जिप सदस्य संग्राम सिंह ने बुधवार को सतौवा पंचायत सचिवालय में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया ! उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सर्किट हाउस डाल्टनगंज से ही वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के साथ उनके विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उनके काफिलों के पीछे-पीछे पाटन प्रखंड परिसर में रखी गई कार्यक्रमों में भाग लेने जा रहे थे इस बीच राजेंद्र सिंह के घर के पास पेट्रोल पंप के समीप डीलर संघ के कार्यक्रम के लिए मंत्री का गाड़ी रुकी उसके बाद जीप सदस्य संग्राम सिंह ने अपने गाड़ी से जैसे ही बाहर आए उस बीच यह हमला किया गया, उन्होंने कहा कि यह एक राजीनीति को लेकर हामला किया गया है !हामला करने वाले सभी पाटन थानाक्षेत्र के रहने वाले है और मेरे ऊपर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट करने लगा! हामला करने वाले के ऊपर जीप सदस्य ने हमलावर को पहचान कर पाटन थाना में आवेदन दे कर नामजत एफ आई आर दर्ज करवाया है, तथा साथ साथ यह भी कहा कि हमलावरो के द्वारा मेरे लाइसेंस रिवाल्वर को लूटने प्रयास किया गया तथा मेरे जैकेट जिसे हमने पहन रखा था उसे जबरदस्ती फाड़ते हुए लूटकर ले गया, जिसमें एक लाख रुपए नगद थी तब उसी बीच काफिले में शामिल कुछ व्यक्तियों द्वारा मेरे पास आ कर मुझे बीच - बचाव किया गया तथा मैं किसी तरह जान बचाकर थाने पहुँचा!
 वही जीप सदस्य संग्राम सिंह ने पुलिस प्रशासन से लोगों के ऊपर कार्रवाई करते हुए अपने सुरक्षा कि मांग किया है! मौके पर पाटन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह,जंघासी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह,मुखिया जैनुल सिद्दीकी,पूर्व मुखिया लक्ष्मण राम,बाबूलाल राम,पंचायत समिति गुबेश भईया,पंचायत समिति प्रतिनिधि तूफानी राम सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने