पलामू। बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति युवा मंच औरंगाबाद के तत्वावधान में मैट्रिक इंटर पास विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन सह झामुमो युवा नेता अविनाश देव शामिल हुए। मौके पर पूरी समिति के लोग गर्मजोशी से उनका स्वागत किए एवं उन्हें मंच तक लाए। समिति के अध्यक्ष ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर, फूलमाला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। मौके पर श्री देव ने रेड रिबन काट कर मंच का उद्घाटन एवं सामूहिक रूप से दीप-प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतिभा सम्मान समारोह में आए बच्चों को संबोधित करते हुए श्री देव ने कहा कि हर सवाल का जवाब इंकलाब है। आप ऊंची तालीम लेकर बदलाव के बीज बो सकते हैं और अपने मुकद्दर को बदल सकते हैं। जिंदगी का मकसद सिर्फ पेट भरना नहीं है, बल्कि राष्ट्र के निर्माण में सर्वस्व निछावर करना है। देश के तमाम मेधा अपनी अमोघ ऊर्जा को निजी हित में नहीं लगाया, बल्कि देश और समाज को बदलने में लगाया। बुद्ध राजमहल छोड़े, सुभाष बाबू सिविल सर्विसेज छोड़े, शहीद-ए-आजम जिंदगी दिए व कलाम साहब खुद को विज्ञान को समर्पित किए। आजादी के दीवानों ने अंग्रेजों को भगाने के लिए स्कूल कॉलेज की पढ़ाई को छोड़े। हम आपको कहते हैं कि आप उच्च शिक्षा लेकर देश के सर्वोच्च पद को हासिल करें, समाज की यही बड़ी उपलब्धि होगी। राजनीति सर्वोच्च शक्ति है, इसे समझें और करें, क्योंकि राजनीति की शुरुआत विद्यार्थी जीवन से ही होती है। दुनिया के तमाम चीजें राजनीति से प्रभावित हैं। जिस समाज के इतिहास नहीं है, जिस समाज के राजनेता नहीं हैं, वह समाज बंजर भूमि के समान है, इसीलिए हमने कहा कि राजनीतिक हैसियत के बिना किसी भी पुरस्कार का कोई मतलब नहीं है। आज अगर मेरा कोई सांसद, विधायक या मंत्री होता तो हमारा रुतबा भी कुछ और होता। वक्त की पुकार है...एसेंबली में मुखर आवाज...हम उम्मीद करते हैं 25 में बिहार विधानसभा में कोई कुम्हार बंधु का धमाकेदार एंट्री होगी और पूरा सदन तालियों से गूंजेगा। मौक़े पर उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत किए। इस मौके पर उन्होंने बेहतर आयोजन के लिए राज्याध्यक्ष रूपेश जी, महामंत्री पिंटू गुरुजी, अटलजी और औरंगाबाद समिति की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया।
Tags
पलामू