पलामू। डालटनगंज शहर थाना की पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से दो गांजा विक्रताओं को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1.966 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि 11 दिसंबर को 4 बजे पुलिस अधीक्षक से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के सामने दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से गांजा की खरीद बिक्री करने आ रहे हैं।
उनके निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन कर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा तो पुलिस को देख टेंपो से उतर कर रेलवे स्टेशन की तरफ आ रहे दो संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी करते हुए दोनों संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया । पूछने पर पता चला कि चतरा जिला के कुंदा थाना का आशीष कुमार शर्मा व टंडवा थाना के पोकला गांव के निवासी है।
पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन ने दोनों की विधिवत तलाशी ली। तलाशी के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति आशीष के जिन्स के दांये पॉकेट से एक ब्लू रंग का रियलमी कम्पनी का मोबाईल व पहने हुए जैकेट के अन्दर से एक काला रंग का प्लास्टिक में पैक किया हुआ मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। टिकेश्वर महतो के जैकेट के अन्दर से काला रंग का प्लास्टिक में पैक मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। दोनों पैकेट का कूल वजन करीब 1.966 किलोग्राम पाया गया। उपरोक्त दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि पलामू के पिपराटांड़ थाना के नौडीहा बहेरा के मन्टू शर्मा ने दोनों की दो पैकेट गांजा देकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास सुशील नामक व्यक्ति को देने को बोला था। इस काम के लिये इन दोनों को एक हजार रूपया दिया जाता है। उन्होंने बताया कि दोनों के विरुद्ध शहर थाना कांड सं. 450/2024 दिनांक 11.12.2024 धारा-20 (बी) II बीएनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
बताया कि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। छापामारी में दोनों पुलिस पदाधिकारियों के अलावे, पुअनि सोनू कुमार चौधरी, सआनि रुद्रानन्द सरस, सअनि राजेश कुमार साहू, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, आरक्षी सूर्वनाथ सिंह, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी रोहित कुमार, आरक्षी मुकेश कुमार सिंह, आरक्षी नंदलाल पटेल, सहायक आरक्षी जयंत कुमार दूबे, सहायक आरक्षी प्रफुल्ल कुमार सिंह शामिल थे।