भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का रहा है स्वर्णिम इतिहास : रूचिर |Centenary Anniversary CPI


आज के समय में कम्युनिस्ट पार्टी की प्रासंगिकता बढ़ गई है : सूर्यपत

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के शताब्दी वर्षगांठ बाईपास रोड बारालोटा में कामरेड सूर्यपत सिंह के अध्यक्षता में मनाया गया। इससे पहले रेड़मा स्थित पार्टी कार्यालय में जुलूस निकालकर इन्कलाब जिंदाबाद, सम्राज्यवाद हो बर्बाद, भ्रष्ट पदाधिकारी होश में आओ जैसे नारा लगाया।शसारोह में सर्वप्रथम जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने पार्टी का झंडा फहराया।इपटा के साथी ने क्रांतिकारी गीत गाया। मौके पर जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी का यह शताब्दी वर्षगांठ कम्युनिस्ट नेताओं के खुन से सींचा हुआ एवं सहादत से परिणाम है आज के समय में कम्युनिस्ट पार्टी की प्रासंगिकता बढ़ गई है। कम्युनिस्ट पार्टी आजादी के लड़ाई से लेकर किसान मजदूर दल आईटी शोषित पीड़ित वंचितों के हक एवं अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करते आई है और आगे भी संघर्ष करेंगी। नौजवानों में नहीं चेतन पैदा कर उनके हक एवं अधिकार की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेगी। इससे पहले जिला सचिव श्री तिवारी ने संघर्ष के वरिष्ठ साथियों एवं युवा उभरता गायक आर्यन पांडे को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर कम्युनिस्ट पार्टी के स्वर्णिम इतिहास पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के स्थापना के बाद सैकड़ो कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों ने कुर्बानियां दी राष्ट्रीय आंदोलन देश के अंदर में राष्ट्रीय आंदोलन के संघर्ष में कम्युनिस्ट पार्टी ने अगुवाई की भूमिका निभाई। पलामू जिला में भी दर्जनों लोग ने सामंती एवं उग्रवादियों के विरुद्ध संघर्ष में कुर्बानी दिया। कम्युनिस्ट पार्टी का इतिहास कुर्बानी का इतिहास रहा है। इसलिए आज जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए और आम जनता के शोषण मुक्त समाज की स्थापना के लिए हमको संघर्ष को तेज करना होगा और पार्टी को मजबूत करना होगा। शताब्दी समारोह में कृष्ण मुरारी दुबे, मनाजरूल हक, कृष्ण मुरारी दुबे, रामराज तिवारी, राजेंद्र बैठा, पुरानचंद साहू भोला सिंह, अभय कुमार, उमेश सिंह , नसीम राइन, सोनू अहमद, जनेश्वर राम ,लखन राम, प्रभु साव, रामजन्म राम फेंकन उरांव करीमन पासवान, इप्टा के उपेंद्र मिश्रा रवी शंकर राजीव रंजन शशि कुमार संजीव कुमार संजू, शाहिद सैकड़ो लोग उपस्थित थे मौके पर, जैकी खान मीना सिंह चेरों रूकसार अंसारी रीना सिंह चेरो ,राकेश कुमार भूइंया शहीद दर्जनों लोगों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया जिसे जिला सचिव ने पार्टी का सिंबल देकर स्वागत किया एवं छात्र नौजवानों को स्वच्छ राजनीति करने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी में आने का न्योता दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने