पलामू जिला भारत स्काउट और गाइड भवन में तृतीय सोपान के प्रशिक्षण समापन समारोह के बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया। डी ओ सी आमोद कुमार गले में स्कार्प लगा कर स्वागत किए। कैंप फायर मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किए। पलामू जिले के सभी विद्यालय से छात्र छात्राओं को तृतीय सोपान में शामिल कर प्रशिक्षण दिया गया। कड़ाके की सर्दी में भी सभी छात्र छात्राएं बड़े ही उत्साह में दिखे और अनुशासित नजर आए। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बेटियां एक से बढ़ कर एक गीत नृत्य पेश की जो सबों को मन मोह लिया। मैं अपने संबोधन में कहा भारत स्काउट और गाइड के बच्चों में सैन्य शक्ति का जिन हिलोरें मार रहा है वक्त पड़ा तो जिंदगी बचाने में एक एक कण कुर्बान होगा। भारत बासठ पैंसठ और इकहत्तर का जंग झेल चुका है, खुदा न खासते दुबारा यह नौबत आया तो स्काउट गाइड के बच्चे दुश्मनों के नाकों चने चबवा देंगे। देश के अंदर कोई प्राकृतिक विभीषिका होता है तो उससे बखूबी निबटने के लिए स्काउट गाइड के बच्चे काफी है।
झारखंड सरकार व जिला प्रशासन से गुजारिश होगा स्काउट गाइड को अलग से बजट के प्रावधान कर वैकल्पिक शक्ति के रूप में स्काउट गाइड को विकसित करें। स्काउट गाइड के नाम दो एकड़ सरसठ डिसमिल पड़े जमीन पर आधारभूत संरचना तैयार कर बच्चों के हित में काम करने की कृपा करें। जब हर एक बचा युद्धकला कौशल संस्कार अनुशासन से भरा होगा तो निश्चित ही हमारा भारत विकसित होगा। बच्चों को आगे बताया परिस्थिति चाहे जो कुछ हो कलम की ताकत हासिल करने के लिए विकट हाल आगे बढ़ना है। दो बेटियों के जन्मदिन था केक काट कर स्वस्थ सुंदर शिक्षित एवं लंबी उम्र की कामनाओं सहित ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इससे जुड़े तमाम पदाधिकारियों को कार्यक्रम कराते रहने की सलाह है हम इस सवाल पर आपके साथ हैं। बच्चों संस्था पदाधिकारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस मौके पर शानदार मंच संचालन सुनील जी ने किया,स्वागत भाषण अमोद जी,प्रशिक्षक सोनू जी,अतिथि रमेश सिंह जी,प्रदीप जी,सतीश जी,आलोक जी,श्याम बाबू सहित अन्य गणमान्य सज्जन की गरिमामयि उपस्थिति रही।
Tags
पलामू