पलामू जिले में झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन और झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ के बैनर तले ऑटो चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल और चक्का जाम पांचवें दिन भी जारी रहा। जिला अध्यक्ष रामाकांत दुबे की अध्यक्षता और केंद्रीय संगठन सचिव राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना जारी है।
ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे नाराज चालकों ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। आंदोलन स्थल पर पहुंचे डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने आंदोलन को नैतिक समर्थन देते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और चेंबर ऑफ कॉमर्स पलामू के अध्यक्ष आनंद शंकर ने भी हस्तक्षेप का वादा किया है। लोक जनशक्ति पार्टी के विवेक सिंह ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मामले से अवगत कराया है।
आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 17 दिसंबर से आमरण अनशन और जिले में अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू होगा।
Tags
पलामू