पलामू के उपायुक्त शशि रंजन के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिंहा एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु को स्पष्टीकरण किया गया है। यह स्पष्टीकरण राधाकृष्ण किशोर, माननीय मंत्री,वित्त,वाणिज्यकर,योजना एवं विकास,संसदीय कार्य विभाग के कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के कारण किया गया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल,खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत जिले के सभी पैक्सों में 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ किया जाना था।इस शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय सांसद,विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधि को आमंत्रित करते हुए उनकी मौजूदगी सुनिश्चित करने को लेकर पूर्व की बैठक में निर्देशित किया गया था।इसी क्रम में शुभारंभ कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के तरफ से सभी बीडीओ व सीओ को पत्र भी लिखा गया था लेकिन 15 दिसंबर को वित्त,वाणिज्यकर,योजना एवं विकास,संसदीय कार्य विभाग के मंत्री पाटन के किशुनपुर पैक्स में उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे तब जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु व जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा अनुपस्थित रहे,जिसके कारण कार्यक्रम में कठिनाई हुई।इसपर माननीय मंत्री के तरफ से आप प्रसन्नता जाहिर की गयी।
Tags
पलामू