भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव श्री रूचिर कुमार तिवारी ने पलामू उपायुक्त को पत्र लिखकर मौजा- गणके पंचायत सुआ कौड़िया के निवासी चुन्नू कुमार सिंह के विकलांग पेंशन बनाने को लेकर पलामू उपयुक्त को पत्र लिखा उन्होंने पलामू उपायुक्त को पत्र लिखकर यह आग्रह किया कि चुन्नू कुमार सिंह 90% आंख से विकलांग है उसे कुछ दिखाई नहीं देता लेकिन आज 3 वर्ष से विकलांग पेंशन बंद पड़ा है लेकिन पदाधिकारी के उदासीन रवैया के चलते यह दर-दर की ठोकरे खा रहा चुन्नू कुमार सिंह एक स्वालंबी युवा है जो 90% आंख से विकलांग होने के बाद भी बिजनेस करना चाहता है और सरकार से लोन उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहा है पलामू उपायुक्त महोदय अभिलंब जुझारू युवा को कल्याण विभाग के तहत सरकार से मिलने वाला 10 लाख का लोन निर्गत करवाएं ताकि यह विकलांग व्यक्ति अपना स्वरोजगार कर सके पूछने पर इस दिव्यांग ने कहा कि मैं आंटा ,बेसन एवं अन्य खदान के सामग्री का मिल खोलना चाहता हूं और स्वरोजगार करना चाहता हूं जिसके लिए मुझे पूंजी की आवश्यकता है जिला सचिव श्री तिवारी ने आम आवाम डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा वासियों के नौजवानों युवक युवतियों एवं अन्य लोगों से अपील भी किया कि आज के समय में युवा एवं अन्य लोग हताश निराश होकर बेरोजगारी के चलते या कोई जन समस्याओं के चलते अपना प्राण त्याग दे रहे हैं आत्महत्या तक कर रहे हैं अपराधी बन जा रहे हैं लेकिन चुन्नू कुमार सिंह जैसे युवाओं से भी इन लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए की 90% विकलांग आंख से होने के बाद भी स्वरोजगार की बात कर रहा है जो अपने आप में एक महान कार्य है।
Tags
पलामू