डाल्टनगंज शदिक चौक पुल के पास सघन वाहन जांच अभियान, 4 बाइक सवार नशे की हालत में पकड़े गए |Traffic police took strict action


पलामू।
डाल्टनगंज शदिक चौक पुल के पास यातायात पुलिस ने चार पहिया और दोपहिया वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान चालकों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांचा गया। जांच के दौरान चार दोपहिया वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। इन चारों चालकों के वाहनों को जप्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रखा गया है। यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए लोगों को संदेश दिया है कि सड़क पर नियमों का पालन करें और शराब पीकर वाहन चलाने से बचें। ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि ऐसे जांच अभियान नियमित रूप से किए जाएंगे ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने