संत मरियम विद्यालय परिसर में मासिक पत्रिका अरण्य वाणी दिसंबर:2024 अंक का हुआ विमोचन |Aranya Vani Pure Literary Magazine


पलामू जिले के ख्यातिप्राप्त संत मरियम विद्यालय में पलामू से निकलने वाणी मासिक पत्रिका 'अरण्य वाणी' के दिसंबर : 2024 अंक का विमोचन किया गया। विमोचन करने वालों बतौर मुख्य अतिथि संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन सह झामुमो युवा नेता अविनाश देव, अधिवक्ता ओंकारनाथ तिवारी, 'अरण्य वाणी' पत्रिका के संपादक विनोद सागर, दैनिक अख़बार 'बदलता झारखंड' के स्थानीय संपादक मनोज कुमार प्रजापति, पत्रकार विकास कुमार एवं प्रखर समाजसेवी ललन प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। मौक़े पर अविनाश देव ने कहा कि मासिक पत्रिका 'अरण्य वाणी' विशुद्ध साहित्यिक पत्रिका है, जो ग़रीबों, शोषितों व दलितों की मुखर आवाज़ भी है। आगे उन्होंने कहा कि यह पत्रिका विगत 2020 से अपनी सकारात्मक गतिविधियों द्वारा समाज में अलख जगाने का कार्य कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि मुझसे जितना बन पड़ेगा, मैं पत्रिका के नियमित प्रकाशन में अपना सहयोग देता रहूँगा। इस मौक़े पर अविनाश देव ने पत्रिका के संपादक विनोद सागर को बुके देकर सम्मानित भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने