आनंद मार्ग रेनेसां आर्टिस्ट राइटर एसोसिएशन द्वारा मेगा ऑडिशन संपन्न, 15 प्रतिभागी चयनित |Mega Audition Organise


आनंद मार्ग की इकाई रेनेसां आर्टिस्ट राइटर एसोसिएशन (रावा) के तत्वावधान में मेगा ऑडिशन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आनंद मार्ग स्कूल, नई मोहल्ला, मेदिनीनगर में हुआ, जिसमें गायन, नृत्य, योगा और अभिनय जैसी विविध प्रतिभाओं का मूल्यांकन किया गया।

ऑडिशन में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 50 बच्चों को सेकंड राउंड के लिए तैयार किया गया और 15 प्रतिभागियों का अंतिम चयन किया गया। ये प्रतिभागी पलामू, गढ़वा, और लातेहार के विभिन्न क्षेत्रों से आए थे।

राष्ट्रीय स्तर पर जाने का अवसर

चयनित प्रतिभागियों को 24 से 28 दिसंबर तक रामगढ़, रांची में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां अनुभवी शिक्षकों से उन्हें मार्गदर्शन मिलेगा।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व

राष्ट्रीय कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। रावा द्वारा प्रतिभागियों के निशुल्क आवास, भोजन और प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था की गई है।

जजमेंट पैनल

मेदिनीनगर ऑडिशन का मूल्यांकन रांची के बीआईटी मेश्रा के बीजया पाठक, श्री मृणाल पाठक, तबला वादक श्री कामेश्वर सिंह, शास्त्रीय गायक सुमन मिश्रा और केंद्रीय विद्यालय के सौरभ मिश्रा व सौरभ दुबे द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में रावा के अनुभवी सदस्य राजन देव, नवनीत देव, नैना चंद्र, आरती चंद्र, काजल पांडे, उर्वशी गुप्ता, सृष्टि लारा, संदीप कुमार, देवेंद्र कुमार, सोनू डी, पूजा कुमारी, आकाश प्रताप, निखिल गुप्ता, जूली सिंह आदि का अहम योगदान रहा।

रावा के कोऑर्डिनेटर चंदन देव ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने का अनूठा अवसर प्रदान करता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने