14 दिसंबर को जिले के सभी प्रखंड में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा..

विधिक सशक्तिकरण शिविर 14 को ।मेदिनीनगर,पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में 14 दिसंबर को जिले के सभी प्रखंड में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा । वही ब्यवहार न्यायालय परिसर में इस बर्ष का अंतिम राषटीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।इसको सफल बनाने को ले तैयारी चल रहा है।राषटीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले निपटाने का प्रयास है।

उक्त आशय कि जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।शिविर में लोगों को कानूनी जानकारी के अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे ले बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि डालसा का प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर सुलभ, सरल तरीके से न्याय कैसे मिले इसके लिए इम्पावरमेंट कैंप का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि आवास योजना ,पेंशन योजना, स्वास्थ्य योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी । उन्होंने बताया कि जिले की सभी प्रखंडों में विधिक सशक्तिकरण शिविर में एक पैनल अधिवक्ता, पीएलभीके अलावा प्रखंड प्रशासन के लोग हिस्सा लेंगे ।सभी प्रखंडों में इसके लिए सूचित कर दिया गया है।

Chandan kumar

झारखंड का No.1 न्यूज़ portal है। समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो) शामिल होगी. इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. संचार इंडिया न्यूज में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, संचार इंडिया न्यूज उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने