दिनादाग में आगजनी पीड़िता से युवा यादव समाज के टीम ने की मुलाकात, किया आर्थिक मदद |Yuva Yadav Samaj Team


युवा यादव समाज के टीम ने हर संभव मदद करने का दिया भरोसा

आगामी 1 दिसंबर को युवा यादव समाज का किया जाएगा विस्तार : मनोहर


पलामू। छतरपुर प्रखंड अंतर्गत दिनादाग पंचायत के दिनादाग गाँव में मंगलवार शाम करीब 5 बजे  युवा यादव समाज के लोगों ने आगजनी पीड़िता से मुलाकात की। विगत 24 नवंबर को खलिहान में आगजनी की घटना में इंदु कुंवर,दीपू यादव, और सरयू यादव की लगभग 500 बोझा धान की फसल जल गए थी। आर्थिक रूप से कमजोर इंदु कुंवर की स्थिति की देखते हुए युवा यादव समाज के टीम के लोगों ने आर्थिक मदद की। साथ ही युवा यादव समाज के लोगों ने उन्हें सरकार की ओर से सहायता राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया हैं। और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। वहीं बाल विद्या आवासीय विद्यालय के निदेशक सीके यादव ने बताया कि पीड़िता इंदु कुवंर की  दो बच्चे हैं जिसे हम निशुल्क शिक्षा अपने स्कूल में देंगे। मौके पर सिलदाग़ मुखिया उमेश यादव, मनोहर यादव,बसंत यादव,मंटू यादव, सीके यादव,अविनाश यादव, यमुना यादव, अर्जुन यादव, राजेंद्र यादव,गुरुदेव यादव,वीरेंद्र यादव, अनिल यादव, ‍बिंदेश्वर् कुमार ,दीपक कुमार,सत्येंद्र कुमार यादव सहित कई लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने