छठ पूजा त्यौहार को लेकर वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया पूजा सामग्री का वितरण |Vardaan Charitable Trust distribute puja material


मेदिनीनगर।
वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के छठ महापर्व के महा अभियान का आज दूसरा अभियान भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार 6 वर्षों से जरूरतमंद छठव्रतियों के बीच निःशुल्क साड़ी ,नारियल, सेव, घी,अगरबती,कपूर, सिंदूर, बिंदी एवं अन्य पूजन सामग्री का वितरण करता है।इस साल भी भरपूर मात्रा में पूजन सामग्री और नई साड़ियों का वितरण किया जा लहा है।कल घाट जाने वाली व्रतियों के दउरा में पूजन सामग्री डालकर इस महा अभियान का समापन होगा।इस अभियान में इस टीम के सभी कार्कर्ता बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हैं ताकि यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट अपने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करता है जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है।आज के इस अभियान में जूनियर जंक्शन स्कूल की डायरेक्टर रूपा सिंह, विवेक वर्मा,राखी सोनी,शुभम बिहारी,लक्ष्य श्रेष्ठ, सौभाग्य सृजन, प्रदीप कुमार पासवान, रोहित कुमार, सुमन कुमारी और शर्मिला वर्मा मुख्य रूप से सक्रिय थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने