वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्लम के बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस |Vardaan Charitable Trust- Children Day


पलामू। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर सालोंभर सक्रिय रहने वाली संस्था ,जिसका एकमात्र उद्देश्य है लोगों की हरसंभव मदद करना और समाज की दशा एवं दिशा बदलना ! कई सामाजिक मुद्दों पर काम करने के अलवा टीम वरदान ने  वैसे बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है जो शिक्षा से वंचित हैं या शिक्षा के प्रति उदासीन हैं।ऐसे बच्चे तमाम सरकारी सुविधाओं के बावजूद पढ़ाई में रूचि नहीं लेते और न नियमित रूप से स्कूल जाते हैं।ऐसे बच्चों को वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट निःशुल्क शिक्षा देने के साथ साथ नगर आयुक्त जावेद सर की अनुमति प्राप्त करके इन्हें समय समय पर गांधी उद्यान भ्रमण हेतु भी ले जाती है।जहां बच्चे स्वस्थ, सुंदर माहौल में हंसते खेलते हैं एवं सभी गेम्स एवं झूलों का लुत्फ उठाते हैं बाल दिवस के अवसर पर इन बच्चों ने गांधी उद्यान में उत्सव मनाया , मनोरंजन किया और साथ ही सभी बच्चों के बीच जलेबी , मिठाई का वितरण किया गया।संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने सभी बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन से संबंधित बातें बताईं और  बाल दिवस मनाने के पीछे क्या कारण है इसकी जानकारी दी। शुभम बिहारी ने सभी बच्चों को एक और नेक बनने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर सुमन,काजल, नमिता,प्रीति, चांदनी,अक्षय, आदर्श, विशाल, कार्तिक, परी, जानू खातून, अनन्या,रागिनी,खुशी ,शिवानी,अयान अंसारी, सूफियान अंसारी, प्रतीक, रानी, प्रित, सिद्धांत, और संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने