वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने छठ महापर्व पर चलाया महा अभियान |Vardaan Charitable Trust, Chhath Mahaparv


पलामू।
हर तरह के सामाजिक कार्यों में सालोंभर सक्रिय रहने वाली संस्था वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने छठ महापर्व पर भी चलाया  महा अभियान! इस अभियान की शुरुआत हर साल नहाय खाय के दिन शुरू होती है और  छठ घाट जाती हुई छठव्रतियों के दउरा में पूजन सामग्री डालते हुए समाप्त होती है।इस महा अभियान में जनसहयोग भरपूर मिलता है ।जनसहयोग के बिना इतना बड़ा अभियान संभव भी नहीं।जनहित में होने वाले इस आयोजन की तारीफ चहुंओर होती है।यह अभियान जरूरतमंद छठ व्रतियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं।छठ पूजन की आधी से अधिक सामग्री टीम वरदान इन्हें उपलब्ध करी देती है ,इसलिए उन्हें ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता।संस्था की सचिव ने इस अवसर पर कहा कि तमाम छठ व्रतियों से सादर निवेदन है कि टीम वरदान को आशीष दें कि हर साल और बढ़चढ़कर यह अभियान हम लोग आयोजित करते रहें।इस अवसर पर राखी सोनी,विवेक वर्मा,,रूपा सिंह( डायरेक्टर,  जूनियरजंक्शनस्कूल ), लक्ष्य श्रेष्ठ, ज्योति भाटिया , श्री रामाकांत पांडे (नटखट स्कूल), सुनील पांडे और सौभाग्य सृजन उपस्थित थे।इन सभी ने वितरण कार्य में भरपूर सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने