छठ व्रतियों के लिए सुखी आम की लकड़ी का वितरण, रेल सेवा के साथ समाज सेवा की प्रेरणादायक पहल : बी.एम. पांडे |TTE Organization and ECRMC Branch


पलामू। छठ महापर्व के अवसर पर टीटीई ऑर्गेनाइजेशन एवं ईसीआरएमसी शाखा, डालटनगंज द्वारा छठ व्रतियों के लिए विशेष पहल करते हुए सुखी आम की लकड़ी का वितरण किया गया। यह वितरण आज प्रातः 8 बजे टीओपी-2 थाना के समीप स्थित माता कमला देवी चिल्ड्रन शेड में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर टीटीई ऑर्गेनाइजेशन के मंडल उपाध्यक्ष एवं ईसीआरएमसी के संयुक्त महासचिव, बी.एम. पांडे ने बताया कि रेल सेवा के साथ-साथ समाज सेवा करना आत्म-संतोष का स्रोत है। उन्होंने कहा, "सुखी आम की लकड़ी का वितरण कर न केवल रेलवे परिवार बल्कि सैंकड़ों शहरवासियों को इस सेवा का लाभ पहुंचाया गया है।" उन्होंने यह भी बताया कि यह पुनीत कार्य पिछले कई वर्षों से संगठन द्वारा निरंतर किया जा रहा है और संगठन सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेता रहा है।

शाखा सचिव संजय पासवान ने इस अवसर पर कहा, "ऐसे सामाजिक कार्य समाज में आपसी सद्भाव और समरसता को बढ़ावा देते हैं।"

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ECRMC एवं IRTCSO के पदाधिकारी ओंकार सिंह, मनीष मिश्रा, मनीकांत तिवारी, विरेंद्र चौधरी, लाल बाबू रजक, धर्मेन्द्र पासवान, धनंजय पासवान, शशिकांत पासवान, दिलीप कुमार यादव, प्रशांत नाथ, रविंद्र दुबे, दिवाकर दास, विकास कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने अपने समर्पण से इस आयोजन को सफल बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने