मेदिनीनगर। संत मरियम आवासीय विद्यालय परिसर में उच्चतम कक्षाओं के छात्रों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां निर्णायक के रूप मे मौजूद पलामू के नृत्य जगत को नई ऊंचाई देकर नई कीर्तिमान स्थापित कर चुके निदेशक सुजीत कुमार, विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव, संगीत प्रशिक्षक श्याम किशोर पांडे, समन्वयक रिजवाना परवीन, विकास विश्वकर्मा, नृत्य शिक्षिका पूजा चंद्रवंशी व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य, साहित्यिक नृत्य, पारंपरिक मैथिली नृत्य जैसे कई नृत्य का प्रदर्शन किया। निर्णायक श्री सुजीत ने छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन को सराहा तथा बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन के अनुसार प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया, जहां प्रीति कुमारी प्रथम स्थान, सोनी कुमारी द्वितीय स्थान व रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रही। वही आदित्य कुमार का नृत्य करने का अलग अंदाज ने खास रूप से कार्यक्रम का रौनक बढ़ाया। विद्यालय के चेयरमैन ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया। श्री देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते वक्त में जिस तरह से लोग सस्ती लोकप्रियता, क्षणिक उपलब्धियों का ताज अपने माथे सजाने के लिए हमारी परंपरा को भूल कर अश्लीलता परोसने के लिए व्याकुल है, वैसे में हमारे समाज के बेटियों के द्वारा लोक, साहित्य व पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन वाकई में बहुत खूबसूरत रहा। आगे उन्होंने कहा कि हमें गर्व हो रही है कि इस विद्यालय के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उच्चतम स्तर के उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं निश्चित रूप से आने वाले कल को अपनी कला के माध्यम से विद्यालय व जिले को एक नई आयाम देंगे। मौके पर इस कार्यक्रम के संचालन कर रही रूपम कोसनम, समन्वयक रोशन राज, दीपक कुमार व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
Tags
पलामू