डाल्टनगंज संत मरियम आवासीय विद्यालय के 7 विद्यार्थी प्रीतम राज, अंश कुमार, अंकित कुमार , विशाल कुमार, अभय कुमार, नैतिक राज गुप्ता, प्रीतम मेहता आज ठोडा नेशनल गेम में भग लेने के लिए जयपुर के लिए रवाना हुए। ठोडा हिमाचल प्रदेश में पाया जाने वाला तीरंदाजी का एक भारतीय रूप है , जिसमें नृत्य और संगीत के तत्व शामिल होते हैं। ठोडा का उद्देश्य दो विरोधी टीमों द्वारा दूसरी टीम के पैरों पर तीर चलाना होता है। मौके पर स्कूल के निर्देशक अविनाश देव ने कहा की खेलकूद बच्चों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, एवं विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की कला सिखाता है। हार और जीत जीवन की एक पहलू है जो खेल प्रतियोगिता हमे सिखाता है। वही मौके पर संत मरियम स्कूल के शारीरिक शिक्षक सुमित बर्मन कहा कि ठोडा खेल हिमाचल प्रदेश राज्य से संबंधित मार्शल आर्ट का एक रूप है।एक व्यक्ति को इस खेल में भाग लेने के लिए तीरंदाजी में विशेषज्ञता हासिल करने की आवश्यकता है।धनुष और तीर इस खेल को खेलने के लिए आवश्यक मुख्य हथियार हैं।इस खेल का उद्देश्य एक तरफ लगातार लेग-किकिंग के साथ अत्यधिक ऊर्जावान माहौल बनाना है और दूसरे पर टारगेट को हिट करने का निरंतर प्रयास है। इस नेशनल प्रतियोगिता से ही बच्चों का चयन 38 व नेशनल गेम में किया जाएगा।
Tags
पलामू