झारखंड में भगवा,भाजपा की झूठ के राजनीति नहीं चली, इंडिया गठबंधन को प्रचंड बहुमत राज्य की जनता देकर एक बार फिर विकास करने वाली सरकार को मौका दिया है।
राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने राज्य की जनता को राजद के हुसेनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव, गोडा से संजय प्रसाद यादव, देवघर से सुरेश पासवान, एवं बिश्रामपुर सहित ईडिया गठबंधन के सभी जीते हुए उम्मीदवार को राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं साथ ही साथ राज्य के मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जिस तरीके से भाजपा के कथनी और करनी को राज्य की जनता के सामने रखकर इनके चाल और चरित्र को बताने का काम किया जिसके चलते राज्य की जनता प्रचंड बहुमत देकर पुनः सुशासन करने का मौका दिया इसके लिए बहुत-बहुत बधाई।