निर्वाचन कार्य में छोटी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं : जिला निर्वाचन पदाधिकारी |Review of different cells


पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को पांचो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों,विभिन्न कोषांगों व उनके प्रभारी पदाधिकारियों संग बैठक आयोजित की गयी।इस दौरान उन्होंने एक-एक कर सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत हुए।इसमें मुख्य रूप से ईवीएम/वीवीपैट कोषांग,सामग्री कोषांग,वाहन कोषांग,एमसीसी सेल,निर्वाचन कोषांग,पोस्टल बैलेट सेल,सेवा मतपत्र,मीडिया कोषांग आदि की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने दिनांक 3 नवंबर को होम वोटिंग व सुविधा केंद्र पर कितना मतदान हुआ से संबंधित पूरी जानकारी ली।इसी तरह उन्होंने पांचो विधानसभा में वोटर इनफार्मेशन स्लिप के वितरण की भी जानकारी ली।

निर्वाचन कार्य में छोटी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

बैठक में उन्होंने सभी से स्पष्ट रूप से कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में छोटी लापरवाही को भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।इस दिशा में आवश्यक हो जाता है कि पूरे चुनाव प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन हो।बैठक में उन्होंने सेक्टर पदाधिकारी का तामिला,स्वीप गतिविधियों की भी जानकारी ली।उन्होंने बीएलओ को असिस्ट करने को लेकर जो वॉलिंटर्स रहेंगे उनको प्रशिक्षित करने पर बल दिया।इसी तरह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रंजन ने अन्य कई बिंदुओं पर भी समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने