मृतक की आत्मा की शांति के लिए पिंड पानी तो पर्यावरण धर्म में धरती मां की धधकतीं आत्मा की शांति के लिए पौधा पानी देने का है विधान : कौशल किशोर
पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल के विभिन्न गांवों के आधे दर्जन श्राद्ध कर्म में शामिल होकर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल और उनके पुत्र सह छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने सभी मृतक की आत्मा की शांति के लिए उनके नाम पर थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम का पौधा लगा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ कौशल ने कहा कि श्राद्ध में केवल सेजिया दान करने से नहीं बल्कि दान किये पौधे लगाने से ही मृतक की आत्मा को शांति मिलेगी। डॉ कौशल ने बताया कि मुनकेरी पंचायत के मनहु गांव के नंदू साव की रांची रिम्स में निधन की सूचना मिलते ही सदमे में उनके बड़े भाई झगर साव की मौत हो गयी थी जबकि उसी परिवार के उनके चाचा सगुनी साव की मौत भी एक सप्ताह के भीतर हो गयी थी। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर एक ही परिवार से तीनों लोगों का अर्थी उठना होना काफी कष्टदायक था। उन्होंने सभी के अंतिम संस्कार में भी शामिल होकर संवेदना व्यक्त किया था। इसीतरह उन्होंने जिला पार्षद अमित जायसवाल के साथ डाली बाजार पंचायत के स्व सुनैना देवी एवं ग्राम कोकरो के स्व सोनू यादव और इटकदाग के स्व तारकेश्वर यादव के श्राद्ध में भी शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वनराखी मूवमेंट के प्रणेता ट्री मैन डॉ कौशल ने श्राद्धकर्म में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ पौधरोपण कर उन्हें पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ भी दिलाई। पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि यदि घर में गार्जियन की सर से साया हट जाए तो उनके नाम का फलदार पौधा आंगन में लगाने से उसकी छाया से गार्जियन की तरह ही लाभ मिलता रहेगा।
पार्षद अमित ने कहा कि किसी के घर शादी विवाह या किसी खुशी के मौके पर भले ही न जाय लेकिन ग़म में जरूर शामिल होना चाहिए।
मौके पर स्व नंदू साहब के पुत्र डोमन साव,राजन, सुदर्शन, सुधीर स्व झगर साव के पुत्र अर्जुन साव,सरजु, अरविंद, सुनील,स्व सगुनी साव के पुत्र शंकर,प्रसाद , सर्विस, निर्मल स्व तारकेश्वर यादव के पुत्र सुरेन्द्र यादव, किशुन यादव स्व सोनू यादव के पुत्र डॉ कृष्ण यादव स्व सुनैना देवी के पुत्र शंभू सिंह , विजय सिंह, संजय सिंह, जय सिंह डाली पंचायत के उप मुखिया अंसारी बसंत विश्वकर्मा शामिल थे।
Tags
पलामू