कमिश्नर ने राजकीय अनुसूचित जाति बालिका आवासीय प्राथमिक विद्यालय लेस्लीगंज का किया औचक निरीक्षण |Palamu Divisional Commissioner


पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा आज नीलांबर- पीतांबरपुर/ लेस्लीगंज में अवस्थित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका आवासीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं के वर्ग कक्ष, विश्राम/शयन (हॉस्टल) कक्ष, भोजन करने का स्थान, रसोईघर, शौचालय, पेयजल एवं विद्यालय में उपलब्ध अन्य मूलभूत सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने वर्ग कक्ष में अध्यनरत छात्राओं से बात कर खाने की व्यवस्था, पाठ सामग्री, स्टेशनरी/स्कूल कीट की उपलब्धता, छात्राओं की पढ़ाई सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने वर्ग कक्ष का अवलोकन करते हुए वहां अध्यनरत छात्राओं से कई सवाल भी पूछे। उनकी पुस्तक एवं कॉपियों का अवलोकन कर उन्हें मिल रही शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया। साथ ही छात्राओं को विद्यालय की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। आयुक्त ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने एवं जीवन में सफल इंसान बनने की शुभकामनाएं दी। वहीं कार्यरत शिक्षक- शिक्षिकाओं को रचनात्मक एवं प्रयोगात्मक तरीके से पढ़ाने का निदेश दिया। 

आयुक्त ने विद्यालय में छात्राओं को मिलने वाले भोजन एवं आवासन/विश्राम कक्ष का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। भंडार कक्ष में रखे चावल आदि खाद्य सामग्री की भी जांच की। छात्राओं के आवासन वाले कमरों में वेस्ट मटेरियल रखे होने तथा बिना कवर के तकिया तथा गंदे एवं फटे बिछावन, विद्यालय के मुख्य द्वार पर पड़े कचरे एवं मुख्य द्वार पर अनावश्यक तरीके से वाहनों को पार्क कर गेट को जाम किये जाने आदि मुख्य समस्याओं को देख आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कूड़े का निस्तारण कर साफ रखने तथा शौचालय एवं विद्यालय परिसर की नियमित सफाई  करने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया।

उन्होंने छात्राओं की स्वच्छता एवं पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया। साथ ही शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने सहित कमियों को दुरूस्त करने हेतू अन्य निदेश दिये। उन्होंने विद्यालय की खामियों एवं कमियों को तत्काल दूर करने का सख्त निदेश दिया। 

आयुक्त ने पंजियों का अवलोकन किया तथा अधूरे पंजियों को दुरूस्त करने का निदेश दिया। 

विद्यालय में 99 छात्राएं नामांकित हैं, जबकि निरीक्षण के दौरान 76 छात्राएं ही उपस्थित पाये गये। छात्राओं के अनुपस्थिति का कारण पूछे जाने पर शिक्षकों द्वारा बताया गया कि छुट्टी में गयीं छात्राएं नहीं लौटी हैं। इसपर आयुक्त ने अनुपस्थित छात्राओं के अभिभावकों से पत्राचार कर उन्हें बुलवाने का निदेश दिया। 

उन्होंने कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रत्येक दिन के लिए निर्धारित मेन्यू के अनुसार नास्ता एवं पौष्टिक भोजन दिये जाने का निदेश दिया।  वहीं छात्राओं को आवश्यक रूप से मच्छरदानी में सोने हेतू प्रेरित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को किसी तरह की समस्याएं नहीं होनी चाहिए। 

आयुक्त के साथ आयुक्त के सचिव-सह- उपनिदेशक कल्याण बिजय वर्मा भी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने