77-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अंजू सिंह विधायक बनने पर किसानों को नीलगाय की समस्या से निदान दिलाने का कार्य करेंगी। इसके लिए सदन में आवाज बुलंद कर ठोस कदम उठाने का कार्य करेंगी, ताकि किसानों के फसल की सुरक्षा हो सके और उत्पादन अधिक हो। अंजू सिंह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर उक्त बातें कही। अंजू सिंह आज झीना ,कुरकुट्टा , रामबॉध, लमारी खुर्द,घटहुआ,सेतो,राजा घटहुआ , रतमगढ़ ,कवाड़ी ,महुली
सननी,हरिगांवा, कोरियाडीह,भुड़ुआ,
मंडरा,शिवपुर,बहेरा,अधौरा,देवडीह, सोनपुरवा,तेलियाबांध, बुद्धिखाड सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांडी, मझिआंव और बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या नीलगाय से फसल की बर्बादी से ही। विधायक बनने पर इस दिशा में कार्य करते हुए किसानों को लाभ पहुंचाया जायेगा। इसके अलावा सिचांई के समुचित साधन उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि किसानों के खेतों में अच्छी उपज हो सके। इसके अलावा किसानों द्वारा उत्पादन किये गये अनाज/उत्पाद को उचित बाजार उपलब्ध कराने के दिशा में प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और पलायन भी इस क्षेत्र के लिए समस्या है। लोगों को नौकरी दिलाने एवं स्वरोजगार से जोड़कर, खेतों तक पानी पहुंचाकर उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्य किये जायेंगे। इससे क्षेत्र से पलायन समाप्त होगा और बेरोजगारी दूर होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास योजनाओं को लाकर लोगों को लाभान्वित किया जायेगा।
जनसंपर्क अभियान में मुन्ना ठाकुर, अंजनी सिंह, पप्पू राम, करण ठाकुर, अनिकेत द्विवेदी, सुनील पांडेय, पप्पू मेहता, सीटू दुबे, राहुल कुमार दुबे,मीरा सिंह, ननकु प्रसाद, संजीत प्रसाद,अक्षेश्वर प्रसाद,दशरथ प्रसाद, राकेश यादव,बिपिन रजक, सूर्यदेव यादव,सुनील बैठा,चंदन सिंह,सुनील सिंह,उपेंद्र मेहता,प्रकाश राम,टूटू पासवान,चंद्र प्रकाश पासवान,राम सिंह,सुनील शर्मा, लल्लू मेहता,मुरली राम सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे।