एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में भारतीय संविधान दिवस धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में डी.ए.वी पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एम.के.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल डालटेनगंज डॉक्टर जी.एन खान ने 2000 बच्चों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करवाया। प्रार्थना सभा की संपूर्ण गतिविधियों संविधान दिवस पर आधारित थी। छठी द की छात्रा शान्वी ने " मैं संविधान हूं " कविता का ओज पूर्ण वाचन किया। आठवीं द की छात्राएं वर्षा और हंसिका ने भारतीय संविधान के निर्माण एवं विशेषताओं पर आधारित प्रश्न पूछ कर छात्रों के संविधान के बारे में जानकारी को टटोला। श्रेया सिंह एवं मीनाक्षी 11वीं द की छात्राओं ने भाषण के माध्यम से भारतीय संविधान के महत्व, गठन एवं बारीकियों पर विस्तृत प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर डी.ए.वी पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज, डॉक्टर जी.एन खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। हमारे संविधान निर्माताओं ने लगभग 3 वर्ष का समय लगाकर एवं भारत के समावेशी विकास को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया। भारतीय संविधान को अंगीकार किए हुए आज 75 वर्ष हो गए हैं। संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य छात्रों में भारतीय संविधान, इसके संवैधानिक मूल्य, मौलिक अधिकारों एवं नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना है । डॉक्टर खान ने छात्रों से कहा कि आने वाले समय में उन्हें संविधान प्रदत्त मताधिकार प्रयोग की शक्ति प्राप्त होगी। उन्हें अपने मत की शक्ति का ज्ञान हो और देश हित में निर्णय लेने की क्षमता का विकास हो। यही संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य है ।उन्होंने छात्रों एवं समस्त विद्यालय परिवार को संविधान दिवस की बधाई दी । इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक श्री आलोक कुमार, श्री सी.एस.पांडे, श्री नीरज श्रीवास्तव , श्री ए.के. पांडे , श्रीमती शिखा सिंह उपस्थित थीं । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती सुदेशना राय ने किया एवं कार्यक्रम संयोजक शिक्षक श्री कन्हैया राय थे।
Tags
पलामू