राज्यपाल से मिले समाजसेवी निपु सिंह और भागवत प्रसाद, नशा मुक्ति झारखंड पर हुआ चर्चा |Meet The Governor


राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय मंत्री निपू सिंह और लेखक भागवत प्रसाद मंडल ने आज गुरुवार को सुबह दस बजे राज्यपाल भवन में राज्यपाल से मुलाकात की। 
राज्यपाल सर से मुलाकात में निपु सिंह ने नशामुक्त झारखंड पर चर्चा की और नशामुक्त झारखंड बनाने के लिए राज्यपाल से सहयोग मांगा इस विषय पर लेखक भागवत प्रसाद भजन के द्वारा लिखी गई पुस्तक पीयूष धारा सहित 14 पुस्तक महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार को दी गई है। गवर्नर साहब ने इस पुस्तक को पढ़ा और कहा कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। आगे भी समाज इस संगीतकार पर लेखक सह मैगज़ीन मिथिलेश कुमार पेंडेज़ और युवा लोकोमोटिव लोकोमोटिव पेंडेज़ मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने