शहर को फुटपाथ मार्केट एवं प्रदर्शनी हाल की आवश्यकता : अरुणा शंकर |Mediningar City In Palamu


पलामू।
बेलवाटिका चौक पर पर कश्मीरी वूलन मार्केट का शुभारंभ मेदिनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने करते हुए कहा एक समय था कि जब हम कश्मीर जाते थे तो वहां से कश्मीरी कपड़ा खरीद कर यहां अपने पारिवारिक एवं मित्रों को उपहार देने के लिए लाते थे या खुद पहनते थे आज हमारा शहर इतना बड़ा हो चुका है की कश्मीरी एवं भूटानी लोग आकर कश्मीर और भूटान का कपड़ा हमारे यहां बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे जिसकी मुझे खुशी है। प्रथम महापौर ने कहा इस बार मुझे महापौर बनने का निगम की जनता ने आशीर्वाद दिया तो जहां फुटपाथ व्यवसाईयों के लिए शहर के बीच स्टेट बस डिपो के बगल में खाली पड़ी जमीन पर एक शानदार फुटपाथ व्यवसायों के लिए मार्केट दिया जाएगा वही  दूसरे राज्य से आकर हम सबों के बीच अच्छे-अच्छे वस्तुएं बेचने या प्रदर्शनी लगाने वाले व्यवसाययों के लिए प्रदर्शनी हाल भाड़े पर दी जाएगी जिसमें उन छोटे व्यवसाईयों को रहने की भी व्यवस्था होगी । प्रथम महापौर ने कहा मेरे कार्यकाल मैं पारित किया गया  फुटपाथ एवं नालियों पर बैठकर व्यवसाय करने वाले सब्जी विक्रेताओं हेतु बड़ा तालाब के समीप सब्जी मार्केट का जिसका टेंडर हो चुका है आशा है जल्द निगम वासियों को निगम तोहफे में देगा । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि माननीय वार्ड पार्षद प्रदीप अकेला पूर्व सैनिक बृजेश शुक्ला, संजू शुक्ला, विराज अहमद, सबजiर अहमद मलिक, जावेद अहमद, धीरज चंद्रवंशी, सुनील गुप्ता एवं कई सारे व्यावसायि उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने