बंगीय दुर्गा बाड़ी में काली पूजा संपन्न, विसर्जन शनिवार को |Kali Puja complete in Daltonganj


पलामू। 
डाल्टनगंज शहर के बंगीय दुर्गा बाड़ी में गुरुवार की देर रात को काली पूजा संपन्न हुई. प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया जायेगा. यह जानकारी पूजा समिति के सचिव जयंत विश्वास ने दी. उन्होंने कहा की चूंकि शुक्रवार को भी अमावस्या रह रहा है इसलिए पुरोहितों ने यह विधान दिया है की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया जाएगा. विसर्जन कोयल नदी में किया जायेगा. बंगीय दुर्गा बाड़ी एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा एवं सचिव दिबेंदु गुप्ता ने संयुक्त रूप से  मीडिया को बताया की पिछले 109 वर्षो से  दुर्गा बाड़ी में दुर्गा पूजा के साथ साथ दिवाली के दिन काली पूजा होने की परंपरा चल रही है. दोनो पदाधिकारियों ने बताया की दुर्गा मंदिर में स्थित काली मंदिर में जो प्रतिष्ठित काली प्रतिमा में उसमे शाम आठ बजे से 11 बजे तक पूजा की गई जबकि जहां दुर्गा पूजा होती है us मंदिर में अस्थाई काली प्रतिमा की पूजा रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक की गई. काली मंदिर में श्यामा पूजा एवं दुर्गा बाड़ी में निशी पूजा विधि से पूजन किया गया. इस अवसर  पर समाज के लोगो ने एक बैठक कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की. बैठक में यह तय किया गया की दुर्गा बाड़ी की निकास नाली, बाउंड्री वाल और मुख्य द्वार का पुनर्निर्माण किया जायेगा. पूजन कार्यक्रम पुरोहित देवी प्रसाद बनर्जी के द्वारा किया गया. इस अवसर पर अरुण राय, गौतम राय, गौतम घोष, गौतम बोस, देवाशीष सेनगुप्ता, गौरांग सेनगुप्ता, उज्ज्वल सेनगुप्ता, प्रसेनजीत सेनगुप्ता, सनत चटर्जी, शिवेश मोइत्रा, सुकुमार पाल, राजीव मुखर्जी, पार्थ प्रतिम गुप्ता, सजल चक्रवर्ती, दीपक मजूमदार, अमर कुमार भांजा,  सुदीप रायचौधरी, बासुदेव गोस्वामी, आभा मुखर्जी, मुनमुन चक्रवर्ती, कांता चक्रवर्ती, नीतू चटर्जी, लिपि गुप्ता, शर्मिष्ठा गुप्ता, बुबू मोइत्रा आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने